Thursday, January 23, 2025

एनसीसी केडेट्स ने मनाया पृथ्वी दिवस,समाज को किया जागरूक

Must read

स्योहारा: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय एमक्यू इंटर कॉलेज में एनसीसी केडेट्स ने नगर भर में जागरूकता रैली निकाली और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। लेफ्टिनेंट यूनुस चोधरी ने बताया कि एमक्यू इंटर कॉलेज, लक्ष्य कालेज लोकमणि डिग्री कॉलेज व गुरुनानक डिग्री कॉलेज के केडेट्स द्वारा नगर भर में रैली निकाली गई और समाज को पर्यावरण व पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी ने कहा कि पृथ्वी स्वच्छ होगी तभी हम स्वस्थ रहेंगे।
इसके अलावा नुक्कड़ सभा व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करते हुए पृथ्वी को बचाने की अपील की गई। इस मौके पर कैडेट्स कल्पना, लकी कुमार, अभिषेक कुमार, अंशु शर्मा, बुशरा, निशा पाल, प्रियांशी, चंचल, मानसी आदि ने नुक्कड़ नाटक में भाग लिया।