Thursday, January 23, 2025

सस्ती, सुलभ एवं हानिरहित है आयुर्वेदिक चिकित्सा: डा.एस.के.तंवर

Must read

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डा.एस.के.तंवर (डीएमएस) ने बताया है कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय आईआईएमटी के द्वारा प्रतिमाह निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगी भी लाभ उठा रहे हैं। कई रोगी ऐसे आए जिनको ब्लड प्रेशर कई माह से बढ़ा हुआ था लेकिन उन्हें मालूम ही नही था। जाँच करान परे मालूम हुआ तब उपचार प्रारम्भ हुआ। डा.राकेश पवार (प्राचार्य) ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ एवं हानिरहित है। पंचकर्म के द्वारा पुराने से पुराने एवं कष्टसाध्य रोग भी समूल नष्ट हो जाते हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है यहां पर वमन, विरेचन स्नेहन, स्वेदन, नस्य, वस्ति, षिरोधारा अभयंग आदि के द्वारा रोगी का उपचार किया जाता है। जोड़ों में दर्द डिस्क स्लिप, लकवा, पैरालायसिस, ब्लड सुगर, बी.पी., सिर दर्द, त्वचा के रोग बाल रोग एवं वृद्धावस्था जन्य रोग, पेट व छाती के रोग, मानसिक रोग आदि रोगो का उपचार योग्य एवं अनुभवी चिकित्सको की टीम के द्वारा किया जा रहा है। शिविर में डा.ऋतु, डा.अंजली, डा.नेहा, डा.गुंजन, डा.सचिन, डा.परिक्षित, डा.कुलसूम, डा.शिम्मी, डा.भूमिका, डा.संदीप, डा.गुलफाम, डा. शाजिया खान, डा.सुमन, डा.विकास, डा.डिम्पल, डा.अनुपमा व अंजू, आत्माराम, दयाप्रकाष, गोपाल दत्त आदि उपस्थित रहे।