मेरठ: जिले के सभी गांवों में जिला पंचायत मेरठ 50-50 एलईडी लाइट लगाएगा। इसके लिए जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी,जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने दी। अभी तक जिला पंचायत द्वारा केवल सड़क,खड़ंजा और मिट्टी भराव के कार्य किए जाते थे लेकिन इस बार जिला पंचायत इन सब से अलग गांवों के अंधेरे को दूर करने के लिए गांवों में एलईडी लाइट भी लगाएगा,इसके लिए जेम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित की गई थी। जेम पोर्टल पर चार फर्मों द्वारा निविदा डाली गई,सबसे कम रेट जीएस एसोसिएट का 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 460 रुपए आया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण करा कर गांवों में लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved