Friday, April 19, 2024

स्काउट एण्ड गाइड कैम्प का समापन

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

मेरठ। वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन संस्थान के प्रांगण में चल रहे स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन हुआ इस कैंप में महाविद्यालय के बी.एड.एवं डी.एल.एड. के छात्रों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का समापन परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रवि शंकर, विकास कौशिक, बी.एड.निदेशक शिक्षा डा.बी.सी.दुबे एवं प्राचार्य डा.संजय तिवारी जी ने स्काउट एंड गाइड ध्वज को सलामी देकर किया।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा कैम्प में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बड़ी बारीकी से छात्र/छात्राओं को सिखाई गयीं। स्काउट एंड गाइड कैैम्प के अन्तिम दिन छात्र/छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक कर्तब एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसे देखकर उपस्थित अतिथिगणों ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा दी गयी प्रस्तुति ने बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्रों को अभिभूत कर दिया, जिसके लिए छात्रों ने प्रतिभागियों की तारीफ की। सभी अतिथिगण द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गए कैम्पों का निरिक्षण किया गया। जिसमें छात्रों बताया गया कि आपातकाल की स्थित आने पर किस प्रकार कम्प बनाकर रहा जाता है।
निदेशक डा.बी.सी.दुबे, प्राचार्य डा.संजय तिवारी एवं शिक्षा संकाय के प्रवक्ताओं ने उपस्थित अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। स्काउट एंड गाइड कैम्प ट्रेनर अभिषेक माथुर एवं एस.ओ.सी. अंकित चौधरी को सफल स्काउट एंड गाइड कैम्प कराने के बाद धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रविशंकर, विकास कौशिक, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सचिन गौतम, दीपक कुमार, ब्रजपास सिंह, पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र बक्संत प्रीत सिंह एवं कीर्ती मेहता ने किया।

Latest News