Friday, March 8, 2024

सेवा भारती के तत्वाधान में लगा नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर

Must read

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

माघी पूर्णिमा पर श्री रामेश्वरम धाम में अपराजैय अग्निहोत्रम अनुष्ठान सम्पन्न

रामेश्वरम/मसूरी: भगवान श्री राम के पूज्य स्थल और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगम में से एक श्री रामेश्वरम में मसूरी से पधारे जगदगुरु आर्यम...

पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने...

धूमधाम से निकाली संत रविदास शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली: संत रविदास जयंती शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि...

मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर ने आज दिनांक 05-06-22 क़ो सत्संग भवन,शिव मंदिर, गली नंबर 8,फूल बाग कॉलोनी, मेरठ में विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कमल दत्त शर्मा विधायक प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी, सतीश चंद्र जी विभाग अध्यक्ष सेवा भारती द्वारा एवं मयंक गुप्ता उपाध्यक्ष सेवा भारती द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का संचालन फूल बाग कॉलोनी निवासी मनोज वर्मा द्वारा किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम सेवा भारती के विशेष निमंत्रण पर सेवा भारती के शिविर में रोगियों की जांच के लिए आयी थी।
फिजिशियन द्वारा सामान्य रोगों की जांच की गई, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स द्वारा 245 रोगियों की हड्डियों की जांच की गई, हड्डियों के कैल्शियम की जांच की गई कैल्शियम की जांच के लिए डॉक्टर्स क़ी टीम एक स्पेशल मशीन लेकर आई थी, शिविर में शुगर की 171 रोगियों की जांच की गई, ब्लड प्रेशर की जांच 194रोगियों की गई तथा चेस्ट स्पेशलिस्ट द्वारा फेफड़ों की जांच भी 173 रोगियों की गई, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा 106 रोगियों की जाँच की गयी, फिजिओथेरेपीस्ट डॉक्टर द्वारा 126 रोगियों की जांच की गयी जो सबसे डॉक्टर्स की टीम भी अपनी सारी मशीनें लेकर टीम में पहुंची। सभी रोगियों को उचित सलाह दी गई तथा आवश्यक दवाइयों का पर्चा डॉक्टर द्वारा दिया गया। डॉक्टर्स की टीम द्वारा उपरोक्त जांचो की रिपोर्ट तुरंत संबंधित व्यक्तियों को दी गई।
इसके अतिरिक्त मेरठ के तीन विशेषज्ञ डॉक्टर महिला रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर भी रोगियों की सेवा में उपलब्ध रहें।
कमल दत्त शर्मा ने कहा सेवा भारती द्वारा समय-समय पर मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर पूरे भारतवर्ष में लगातार लगाए जाते हैं यह एक मानवीय पहल है। नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र मानकर सेवा भारती वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा में कार्यरत है। इस तरह के निशुल्क शिविर लगाकर सेवा भारती लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। कमल दत्त शर्मा ने कहा सेवा भारती के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं। मयंक गुप्ता ने कहा सेवा भारती के कार्यकर्ता का धर्म सेवा है। सतीश चंद्र जी ने कहा सभी को सुखी, सुरक्षित व निरोगी बनाना सेवा भारती का उद्देश्य है और यही हमारी प्राचीन परंपरा है, यही मानव धर्म है।
हड्डियों में कैल्शियम की जांच के उपरांत श्रीमती सरोज आयु 80 वर्ष ने बताया की सेवा भारती के डॉक्टर्स ने निशुल्क कैंप लगाकर हम गरीबों की मदद की है अब कैल्शियम बढ़ाने के लिए जो दवाईया लिखी हैं वह मैं अब ले लूंगी। शालिनी ने बताया कि आज मैंने पहली बार शुगर की जांच कराई है जो सही निकली है
सेवा भारती को में अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद देती हूं। सेवा भारती महानगर उपाध्यक्ष विपुल सिंघल जी ने बताया शिविर में करीब 194 लोगों अपनी चिकित्सीय जांच कराई। फूल बाग निवासियों ने सेवा भारती व मैक्स हॉस्पिटल की भूरि भूरि प्रशंसा की।
शिविर में जयप्रकाश वर्मा, सुभाष चंद त्यागी, डा.मनोज जाटव, सुंदरलाल भुरंडा, नरेश वेद, दीपक सूद,अशोक अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, आचार्य जितेंद्र चंडालिया, मुकेश सैनी, पी.एस.सैनी, गौरव प्रजापति, सुनील कक्कड़, सौरभ अग्रवाल, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Latest News