Wednesday, April 24, 2024

सुभारती लॉ कॉलिज में एआईसीआई द्वारा सेमिनार का हुआ अयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के डाक्टर व समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

मेरठ। ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में कोविड की रोकथाम में बुद्धिजीवियों की भूमिका पर सेमिनार का अयोजन किया गया। इसके साथ ही कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के डाक्टरों सहित समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि हिमालय ड्रग के चेयरमैन डा.एस फ़ारूक़, प्रख्यात कवि एजाज़ुद्दीन शाह उर्फ पॉपुलर मेरठी, अंतर्राष्टीय कलाकार चमन, सुभारती लॉ कॉलिज के डीन डा.वैभव गोयल भारतीय एवं ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के नेशनल सेक्रेट्री जनरल प्रकाश निधि शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि हिमालय ड्रग के चेयरमैन डा.एस.फ़ारूक़ समेत सभी अतिथियों ने सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.हिरो हितो को बौद्ध धर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति को कोरोना कॉल में जनमानस को चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित करने के सम्बन्ध में उन्हें पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोरोना कॉल में डयूटी करने वाले सुभारती अस्पताल के डाक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन ने मेरठ एनसीआर रत्न पाने वाले व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा जिस प्रकार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उनके सेवा भाव के लिये सम्मानित किया गया है,यह बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने सुभारती ग्रुप द्वारा कोरोना कॉल में किये गये उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती ग्रुप अपने सेवाभाव एवं राष्ट्र प्रेम के लिये विख्यात है जो पूरे देश के लिये प्रेरणादायी है।
अति विशिष्ट अतिथि हिमालय ड्रग के चेयरमैन डा.एस.फ़ारूक़ ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन मानव जीवन के लिये संजीवनी है। उन्होंने कहा कि धूप में बैठकर भी अनेकों रोगो से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कोरोना की रोकथाम में प्राकृतिक संसाधनों की भूमिका एवं बुद्धिजीवी वर्ग के सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से सुभारती ग्रुप के शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र की सराहना की। साथ ही सम्मान पाने वाले सभी व्यक्तियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सुभारती अस्पताल द्वारा कोरोना कॉल में किये गये कार्यों से सभी को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल के सभी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ सहित प्रत्येक कर्मचारी द्वारा निष्ठा के भाव से अस्पताल में कार्य किया जाता है और प्रत्येक मरीज का मानवीय संवेदनाओं के साथ उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति समस्त आधुनिक सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध है जो रोगियों को संजीवनी के रूप में जीवनदान दे रही है।
मेरठ एनसीआर रत्न पाने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति
डा.हिरो हितो, डा.कृष्णा मूर्ति, डा.के.पी.सिंह, डा.दिनेश मकवाना, शिब्बन लाल स्नेही, डा.अर्पित सैनी, डा.रवि भगत, डा.अपार अग्रवाल, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा.सुब्रतो सेन, डा.अशोक कुमार त्रिपाठी, डा.सुल्तान अलहक, डा.आरपी सिंह, डा.चन्द्रकीर्ति भंते, डा.महेश सोम, हाजी कमरूद्दीन, किरण सिंह, दिव्या कुमार, राहुल अग्रवाल, विनोद कुमार, सुधीर कुमार पंडिर, पायल राहुल जैन, डा.ए.यू. खान, संजय कुमार को मेरठ एनसीआर रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एआईसीआई के नेशनल सेक्रेट्री जनरल प्रकाश निधि शर्मा, अनुश्री निधि शर्मा, अभय निधि शर्मा, ओपी शर्मा, जीशान खान राजकुमार सागर सहित देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Latest News