Friday, April 19, 2024

सांसद द्वारा गोद लिए आदर्श ग्राम घुराट मे लगी जन चौपाल

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

झांसी: झांसी जनपद के ब्लॉक बंगरा के अन्तर्गत आने बाले ग्राम पंचायत घुराट में सांसद आदर्श ग्राम सभा मे आने वाली घुराट तेजपुरा में जन समस्याओं को लेकर जन चौपाल का आयोजन किया गया। बताते चले कि विकासखण्ड बंगरा की आदर्श पंचायत में आने बाली घुराट सांसद द्वारा गोद ली गई थी। मुख्य विकास अधिकारी झाँसी द्वारा निर्देशित पत्र के अनुसार ग्रामीण विकास से सम्बंधित विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु जन चौपाल लगाई गई थी। आदेश अनुसार पशुपालन विभाग,बेशिक शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग ,समाज कल्याण विभाग ,पूर्ति बिभाग,जल निगम ,जल संस्थान, दिव्यांगजन, लघु सिंचाई विभाग ,ग्रामीण अभियंत्रण ,स्वास्थ्य विभाग ,विधुत विभाग,बैंकिंग आदि सभी विभागों के काउंटर लगाये गये थे।ग्राम पंचायत घुराट में कुल प्रमुख विभागों के 13 काउंटर लगाए गये परन्तु कुछ विभाग के अधिकारियों के मौके पर न आने पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। जन चौपाल में कुछ विभागों के अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई। आयोजित जन चौपाल में अधिकतर मामलों में फरियादियों की समस्याये पेंशन को लेकर किसान सम्मान निधि अवैध शराब की विक्री,चक रोड, सड़क समस्या, खराब साफ सफाई व्यवस्था,छतों से तारों के निकलने की समस्या, जर्जर बिधुत लाइन ,पानी की समस्या एवं हरिजन बस्ती में बिजली की बड़ी समस्या है। ग्रामीणों ने बताया कि छेत्र में अवैध शराब बिकने की वजह से लोग बहुत परेशान हैं,विगत जन चौपाल में लोगों ने जनप्रतिनिधियों से अवैध शराब पर लगाम लगाने की बात कही थी परंतु अब तक पूरी रोक नहीं लग सकी है।फरियादियों द्वारा की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया तुंरन्त समाधान किया गया जबकि कुछ फरियादियों को इंतजार करने को भी कहा गया। सभी विभागों को जानकारी होने के बाबजूद भी कुछ विभागीय काउंटर अधिकारी न आने कि वजह से खाली रहे जिससे शिकायतकर्ता भटकते नजर आए। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बृजेन्द्र कुमार चौबे सहित खाद्य एवं रसद विभाग के अशोक कुमार अमित श्रीवास्तव, राजस्व विभाग के हरिओम कुमार,शिक्षा विभाग से जगत सिंह,डॉ दीपक कुमार,एडीओ पंचायत अरविंद कुशवाहा,भानू प्रताप,रागनी वर्मा,जितेंद्र कुशबाहा,सुरेंद्र कुमार शैलेन्द्र कुमार ,कृषि विभाग से देशराज प्रजापति सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे तो कई अधिकारी नदारद भी रहे।

Latest News