Saturday, April 20, 2024

शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरणीय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरणीय सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज मेरठ के प्रांगण में इंटर्नशिप के दौरान किया गया। शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संदीप चौधरी ने इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस शिक्षा के व्यवहारिक पक्ष में हमारी पर्यावरणीय सुरक्षा व स्वच्छता दोनों का ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को भविष्य में कराते रहने का सुझाव दिया। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनोज राज ने स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इन पंक्तियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का संपूर्ण सार समझा दिया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन करता को बधाई दी। कार्यक्रम की संयोजिका रीबा देवी, सह-आचार्य, शिक्षा संकाय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ ने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरणीय सुरक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी का मुख्य कर्तव्य है। आज के पर्यावरणीय परिवेश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने हेतु छात्र छात्राओं का अभिन्न योगदान है क्योंकि यही छात्र छात्रा कल का भविष्य तय करेंगे,यही हम सभी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि हम, हमारा पास-पड़ोस, स्कूल, घर व समाज को पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ रखें व भारत को स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान दें। संगीता रानी सह-आचार्य, शिक्षा संकाय ने स्वच्छता के विषय में अपने विचार सभी के बीच साझा किए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी आदतों से ही संपूर्ण भारत स्वच्छ भारत बन सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हम हर स्थिति में स्वच्छ रहने का संकल्प कभी ना भूलें। बी.एल.एड.प्रशिक्षु वेदिका, नैतिक, गुंजन व सचिन ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में अशोक कुमार यादव, सह-आचार्य, शिक्षा संकाय ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की तरफ से सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर नवीन कुमार तोमर व उपस्थित सभी शिक्षकगणों का व स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की इंटर्नशिप के दौरान बी.एल.एड.द्वितीय एवं षष्टम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को वास्तविक शिक्षण शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए आपका सहयोग सराहनीय है।

 

Latest News