Wednesday, April 24, 2024

वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी “वियम्पा” में “स्पोटर्स काम्पलेक्स एवं डिफेन्स/पुलिस लाईब्रेरी” का विधिवत शुभारम्भ

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • शानदार प्रशिक्षण के साथ-साथ अभ्यार्थियों के “होलिस्टिक डेवलेपमेन्ट” द्वारा देश के लिए तैयार करेंगे जाबाज सैन्य/पुलिस अधिकारी: डा.सुधीर गिरि
  • वेंक्टेश्वरा के दोनो परिसरो में एनसीसी कैडेटस की नयी यूनिट जल्द होगी शुरू: डा.राजीव त्यागी
  • एनसीसी. के “सी सर्टिफिकेटधारक” लिखित परीक्षा के बिना ही सीधे इन्टरव्यू बेस पर सैन्य अफसर बनने के लिए पात्र: कर्नल अमरदीप त्यागी

मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के तत्वाधान में संचालित सैन्य एवं पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग एकादमी “वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी वियम्पा में पुलिस एवं सैन्य सेवाओ की तैयारियो के लिए बने “स्पोटर्स काम्पलेक्स” एवं “डिफेन्स/पुलिस ट्रेनिंग लाईब्रेरी” का विधिवत शुभारम्भ हो गया। इसके साथ ही जल्द मेरठ एवं गजरौला परिसर दोनो में एनसीसी कैडेटस की नयी यूनिट की शुरूआत होगी,जिसमें एनसीसी “सी सर्टिफिकेटधारक” बिना लिखित परीक्षा के सेना में साक्षात्कार के आधार पर सीधे अफसर बन सकेंगे। इस आशय की जानकारी शनिवार को डिफेन्स एवं पुलिस ट्रेनिंग स्पोटर्स काम्पलेक्स एवं लाईब्रेरी के विधिवत शुभारम्भ के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी एवं वियम्पा के सीईओ कर्नल अमरदीप त्यागी ने संयक्त रूप से दी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान में ‘डिफेन्स एवं पुलिस ट्रेनिंग स्पोटर्स काम्पलेक्स एवं लाईब्रेरी’ का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, वियम्पा के सीईओ कर्नल अमरदीप त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के.भारती, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने फीता काटकर एवं सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी देश की डिफेन्स एवं पुलिस सेवाओ में कैरियर बनाने वाली एक विशिष्ट एकादमी होगी, जिसमें फिजिकल, लिखित,साक्षात्कार के सम्पूर्ण तैयारी के साथ साथ ट्रेनिंग ले रहे युवाओ के होलिस्टिक डेवलेपमेन्ट के लिए देश के विख्यात पूर्व सैन्य/पुलिस अधिकारी गहन प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही मेरठ एवं गजरौला परिसर दोनो में एनसी सी कैडेटस की नयी यूनिट के लिए आवेदन कर दिया गया है। जल्द ही दोनो परिसरो में एनसीसी की नयी यूनिट शुरू हो जाएगी, इसका सीधा लाभ यहां प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियों को मिलेगा।
वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एकादमी के सीईओ कर्नल अमरदीप त्यागी ने बताया कि एनसीसी के “सी सर्टिफिकेट धारक” बिना लिखित परीक्षा के सीधे सेना में अफसर बन सकेंगे। हम पूर्व सैन्य/पुलिस अफसरो की संयुक्त टीम के साथ अपने यहां प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियो को शानदार कैरियर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे,निदेशक एकादमी डा. राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक दीपक कुमार, निदेशक ब्रजपाल सिंह, कैप्टन आर.बी.ढाका, एनसीसी ट्रेनर पूर्णिमा अग्रवाल, अरविन्द प्रकाशन लि.के निदेशक कमलकान्त मित्तल, ब्रोड-वे के निदेशक मयंक अग्रवाल, विकास कौशिक, डा.सुन्दर सिंह, स्वाति काम्बोज, पूजा सिंह, डा.संजय तिवारी, तरू सिंघल, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest News