Wednesday, April 24, 2024

विश्व पृथ्वी दिवस (वर्ल्ड अर्थ डे) पर वेंक्टेश्वरा में वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता रैली

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • अन्धाधुंध प्रकृति दोहन के कारण ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व विनाश की ओर: प्रमोद कौशिक
  • समय रहते वृक्षारोपण एवं प्रकृति संरक्षण पर नहीं दिया ध्यान, तो भुगतने होगे गम्भीर परिणाम: डॉ0 सुधीर गिरि
  • सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि इनके आजीवन संरक्षण व संवर्धन की ले शपथ- डॉ0 राजीव त्यागी
  • संस्थान परिसर में पर्यावरण संरक्षण/संवर्धन के लिए जागरूकता रैली निकालकर परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर पाँच सौ एक (501) छायादार एवं फलदार पौधे किये रोपित।

मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में “विश्व पृथ्वी दिवस” पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण/संवर्धन पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर0एस0एस0 के वरिष्ठ प्रचारक एवं सम्पादक पांचजन्य (आर0एस0एस0 मुख्य पत्र) प्रमोद कौशिक ने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाते हुए प्रकृति के अन्धाधुध दोहन पर विराम लगाने की बात कही। “विश्व पृथ्वी दिवस” पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मुख्य परिसर में आयोजित “वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं प्रकृति संरक्षण जागरूकता रैली” का शुभारम्भ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद कौशिक, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन अमित गिरि, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि आर0एस0एस0 के वरिष्ठ अधिकारी/प्रचारक प्रमोद कौशिक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं प्रकृति के अवैध एवं अंधाधुन्ध दोहन से पूरा विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है, आज अप्रैल माह में ही औसत तापमान 48 डिग्री से 50 डिग्री के बीच है। यही हालात रहे तो पूरा विश्व विनाश की ओर है। हमे समय रहते अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण के लिए लगातार काम करना होगा।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन अप्लाईड साईंस डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक एडिमिनिस्ट्रेशन डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 ऐना ब्राउन, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, अरूण गोस्वामी, प्रदीप शर्मा शिव शंकर, विकास भाटिया, मारूफ चौधरी, डॉ0 विपिन कुमार, विशाल शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest News