Saturday, April 20, 2024

लखीमपुर हिंसा में आशीष और अंकित के लाइसेंस हथियार से चली थी गोली, FSL की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Must read

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...
  • दरअसल, 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे का किसानों का एक गुट विरोध कर रहा था। वहीं कुछ वाहनों ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया था।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में हुई हिंसा के मामले में नया खुलासा हुआ है। असल में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा  और उसके करीबी अंकित दास की लाइसेंसी बंदूक से गोली चली थी। अब वहीं बैलिस्टिक रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है। जिससे ये साफ हो गया है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग भी हुई थी।
असल में इस मामले में किसानों ने बीजेपी नेताओं पर गोली चलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद जांच के लिए लखीमपुर पुलिस ने अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया था और चारों हथियारों को एफएसएल भेजा गया था। ताकि इसकी जांच की जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। एफएसएल रिपोर्ट से ये बात साफ हो गई है कि आशीष मिश्रा के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई थी। अब फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद अब आशीष मिश्रा और अंकित दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल अभी दोनों जेल में बंद हैं और कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे का किसानों का एक गुट विरोध कर रहा था। वहीं कुछ वाहनों ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया। जिसमें चार किसानों की मौके पर मौत हो गई। जबकि इसके बाद किसानों ने चार अन्य लोगों को पीट पीट कर मार डाला था। इसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार की मौत हो गई थी।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा है आरोपी
वहीं लखीमपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया है और वह जेल में बंद है। वहीं इस मामले में उसके कई सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद हैं।

Latest News