Friday, March 8, 2024

रूस बोला- ‘भारत ने महान देशभक्त खो दिया’ CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरी दुनिया में शोक, जानिए किस देश ने क्या कहा

Must read

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

माघी पूर्णिमा पर श्री रामेश्वरम धाम में अपराजैय अग्निहोत्रम अनुष्ठान सम्पन्न

रामेश्वरम/मसूरी: भगवान श्री राम के पूज्य स्थल और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगम में से एक श्री रामेश्वरम में मसूरी से पधारे जगदगुरु आर्यम...

पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने...

धूमधाम से निकाली संत रविदास शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली: संत रविदास जयंती शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि...
  • CDS General Bipin Rawat: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरी दुनिया ने दुख जताया है।रूस से लेकर ब्रिटेन और पाकिस्तान तक,सभी देशों ने बयान जारी कर संवेदना व्यक्त की।

नई दिल्ली: CDS General Bipin Rawat: भारत के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। वह 63 साल के थे। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की। उनके साथ विमान में 13 अन्य लोग भी सवार थे। जिनमें से केवल एक ही जीवित बचे हैं। हादसे में सीडीएस की पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई। उनके निधन पर दुनियाभर में शोक जताया गया है। अमेरिका से लेकर इजरायल तक… सभी की तरफ से बयान जारी किया गया है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन

  • अमेरिका: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया। ब्लिंकन ने कहा,’भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहकर्मियों के आज हादसे में हुए निधन पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम जनरल रावत को उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए हमेशा याद रखेंगे, जिन्होंने अपने देश की सेवा की और अमेरिका भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए काम किया।’
    रक्षा मंत्री ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कहा,’जनरल रावत ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं के एकीकृत युद्धक क्षमता वाले संगठन के रूप में उभरने में केंद्रीय भूमिका में थे।’ ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने इस साल जनरल रावत से मुलाकात भी की थी।
  • पाकिस्तान: पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन को बेहद दुखद करार देते हुए शोक जताया। पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के प्रवक्ता ने ट्विटर पर साझा किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष (सीजेसीएससी) जनरल नदीम रजा और थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के एक हेलीकॉप्टर हादसे में हुए आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने भी जनरल रावत और अन्य के निधन पर शोक प्रकट किया।
  • बांग्लादेश: ढाका में, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी हादसे में जनरल रावत और अन्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा,’बांग्लादेश ने एक शानदार मित्र को खो दिया। भारत के लोगों और शोकाकुल परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’
  • इजरायल: इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज (Benny Gantz) ने अपने ट्वीट में लिखा,’मैं इजरायली रक्षा प्रतिष्ठान और भारत के लोगों की ओर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी और दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है।
    उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य के निधन के बारे में जानकर मैं काफी दुखी हूं। पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने श्रद्धांजलि देते हुए अपनी ट्विटर प्रोफाइल में सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर लगाई है।
  • ब्रिटेन: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया,’अत्यंत दुखद समाचार। जनरल रावत एक समझदार इंसान और एक बहादुर फौजी थे। कुछ ही हफ्तों पहले उनसे भेंट हुई थी। हम जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी, जिनकी इस हादसे में जान गई है, उनके लिए दुख प्रकट करते हैं।’
  • रूस: रूसी राजदूत ने कहा,’आज हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों के दुखद निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। भारत ने अपना महान देशभक्त और समर्पित नायक खो दिया है।’
  • श्रीलंका: श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने ट्वीट कर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा,’भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और उनके कई स्टाफ की असामयिक मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों, सरकार और उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।’
  • भूटान: भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग (Lotay Tshering) ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा,’भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का निधन हो गया। भूटान के लोग और मैं भारत के लिए और सभी दुखी परिवारों के लिए प्रार्थना करते हूं। आपको इस दुख को सहने की शक्ति मिले।’
  • ताइवान: ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा,’इस दुखद हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। इस मुश्किल घड़ी में ताइवान भारत के साथ है।’
  • ऑस्ट्रेलिया: भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा,’हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और अन्य के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। जनरल रावत के कार्यकाल के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा संबंधों में काफी सुधार हुआ है।’
  • नेपाल: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बलों के कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,’हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई रक्षा अधिकारियों के दुखद निधन से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’
  • संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने भी दुख जताया। उनके प्रवक्ता ने कहा,’भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए निधन पर महासचिव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।’ दुजारिक ने कहा,’उन्होंने मृतकों के परिजनों और लोगों और भारत सरकार के प्रति संवदेना जताई है।’ दुजारिक ने कहा,’आपको याद होगा जनरल रावत ने संयुक्त राष्ट्र की सेवा की थी और हम उनके कार्य की सराहना करते हैं। वह कांगो में 2008 और 2009 में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियान में नार्थ किवू ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर थे।’

Latest News