Friday, April 19, 2024

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी की घोषणा की

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...
  • क्षेत्रीय संगठन महासचिव व‌ पूर्व विधायक दिलनवाज खान ने पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
  • राजू तोमर सिरसली को जिला मीडिया प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: स्थानीय निकाय के आसन्न चुनाव तथा 2024 के आमचुनाव में जीत का परचम फहराने को बेताब रालोद की भारी भरकम कार्यकारिणी की आज विधिवत् घोषणा कर दी गई। इस कार्यकारिणी में योग्यता, क्षेत्र, जात-बिरादरी सहित बड़े गांवों के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी तरजीह दी गई है।
रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने जनपद में मीडिया के बीच हर समय सक्रिय राजू तोमर सिरसली को जिला मीडिया प्रभारी बनाकर अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया है। कार्यालय प्रभारी के रूप में ओमवीर तोमर, जिला कोषाध्यक्ष नरेश त्यागी के साथ-साथ 17 जिला उपाध्यक्ष 30 महासचिव और 35 जिला सचिव और 76 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
जैन अतिथि भवन में रालोद की विशेष बैठक में मुख्य अतिथि व‌ क्षेत्रीय संगठन महासचिव पूर्व विधायक दिलनवाज खान और जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिये। इस अवसर पर सभी ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने पर बल दिया तथा हरेक चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व विद्यायक डा.अजय तोमर, कुलदीप उज्ज्वल, प्रमेन्द्र तोमर, रालोद के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, सतेन्द्र मलिक, डा.योगेश जिंदल‌, सतीश चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा रेणु तोमर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा.जगपाल तेवतिया, मा.सुरेश राणा, नरेश तोमर, ठा.शेलेन्द्र सिंह, प्रेम सिह कश्यप, अमित चिकारा, बवली तोमर, मोहित मुखिया, एड.श्रीकान्त धामा, अमित जैन आदि उपस्थित थे।

Latest News