Friday, March 8, 2024

रायबरेली शराब कांड: 12 मौत मामले में प्रशासन का सख्त एक्शन, माफिया की दुकान पर चला बुलडोजर

Must read

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

माघी पूर्णिमा पर श्री रामेश्वरम धाम में अपराजैय अग्निहोत्रम अनुष्ठान सम्पन्न

रामेश्वरम/मसूरी: भगवान श्री राम के पूज्य स्थल और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगम में से एक श्री रामेश्वरम में मसूरी से पधारे जगदगुरु आर्यम...

पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने...

धूमधाम से निकाली संत रविदास शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली: संत रविदास जयंती शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि...

बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल,केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में हुए शराब कांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उस ठेके को जेसीबी से ज़मीनदोज़ कर दिया है, जहां से मृतकों ने शराब खरीदी थी। बताया जा रहा है कि ठेका चलाने के लिए ली गई दुकान के मानक नहीं पूरे थे। इतना ही नहीं, प्रशासन शराब माफिया केतन सिंह उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह के घर पर भी बुलडोजर चलाने का प्लान कर रही है। बता दें, इस शराब कांड में 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं,शराब का सेल्समैन रामप्रताप अब जेल में है।
ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ केस
गौरतलब है कि बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल, केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने ठेके की इसी दुकान को सील करते हुए ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह और सेल्समैन रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ पहुंची थी शराब माफिया के घर
बता दें,आईजी लक्ष्मी सिंह और मंडलायुक्त रंजन कुमार लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। सेल्समैन जेल में है और ठेकेदार धीरेंद्र सिंह पुलिस हिरासत में है। शराब माफिया केतन सिंह का भी हाथ इसमें बताया जा रहा है। शनिवार से ही पुलिस प्रशासन बड़ी कार्यवाही के मूड में है। बताया जा रहा है कि डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर के साथ केतन सिंह के घर पहुंचे थे। लेकिन, बिना किसी एक्शन के लिए वहां से निकल गए।

Latest News