Friday, April 19, 2024

यूपी में प्रियंका गांधी के ऐलान के बाद TMC ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-‘बुरे दिनों में हमारी नकल की जा रही है’

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ने में सफर रही है। त्रिपुरा और गोवा में कांग्रेस के नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है और अब टीएमसी यूपी में एंट्री की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के बाद दूसरे राज्यों में अपने विस्तार के लिए जुटी टीएमसी (TMC) का कांग्रेस से तकरार शुरू हो गयी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के उत्तर प्रदेश के अपने दौरे में महिलाओं को यूपी चुनाव में 40 फीसदी टिकट देने के ऐलान के बीच पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी ने कहा है कि कांग्रेस अब बुरे दिनों में जीत के लिए उनकी पार्टी की नकल कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अगर कांग्रेस सचमुच ऐसा करना चाहती है तो उसे दूसरे राज्यों में भी यही करना चाहिए। पार्टी केवल प्रतीकात्मक रवैया न अपनाए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ने में सफर रही है। त्रिपुरा और गोवा में कांग्रेस के नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है और अब टीएमसी यूपी में एंट्री की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के पूर्व नेता ललितेश त्रिपाठी के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं।
टीएमसी लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीटें देने वाली है पहली पार्टी
टीएमसी ने ट्वीट करके कहा कि “ममता बनर्जी के दूरदर्शी नेतृत्व में टीएमसी ने इस देश में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का रास्ता दिखाया है। हम लोकसभा चुनावों में महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटें देने वाली पहली पार्टी हैं।” टीएमसी ने कहा है कि कांग्रेस अब बुरे दिनों में जीत के लिए उनकी पार्टी की नकल कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अगर कांग्रेस सचमुच ऐसा करना चाहती है तो उसे दूसरे राज्यों में भी यही करना चाहिए। पार्टी केवल प्रतीकात्मक रवैया न अपनाए। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “महिलाओं के लिए 40% सीटें आरक्षण देने में कोई अस्पष्टता नहीं है। यह अच्छा है कि कांग्रेस अब तक समझ चुकी है। ममता यह सब बहुत पहले कर चुकी हैं। हमारे 41% उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में हम में से 50 महिलाएं थीं। पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षण है। अब तक वे इसे समझ चुके हैं।
कांग्रेस और टीएमसी में लगातार हो रही है तकरार
टीएमसी के इस तंज पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को टीएमसी से शिक्षा लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि टीएमसी ने कांग्रेस की नकल की है।
अगले कुछ महीनों बाद यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन फिर से पाने के लिए कांग्रेस पार्टी हर जतन कर रही है। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने पिछले चुनाव में पश्चिम बंगाल में शानदार सफलता पाने से उत्साहित होकर संपूर्ण विपक्ष की आवाज बनने की कोशिश में है। पार्टी चाहती है कि पूरा विपक्ष सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में आगे बढ़े, जबकि सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को किसी के नेतृत्व में आगे बढ़ना स्वीकार नहीं है।

Latest News