Tuesday, April 23, 2024

मेरठ की रूपल ने वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कोलंबिया में जीता ब्रॉन्ज

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • ऐसा करने वाली पहली एथलीट बनी रूपम, मेरठ में जश्न का माहौल

मेरठ। कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने ब्रांच मेडल जीता है। उनकी कामयाबी पर गांव जैनपुर शाहपुर में जश्न का माहौल है। शुक्रवार सुबह 4.10 बजे कोलंबिया के काली में चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में दुनिया की टॉप-8 एथलीट में रूपल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। दौड़ लगाते हुए रूपल ने 55.85 सेकंड पूरा करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
कोलंबिया के काली शहर में चल रहे अंडर 20 जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ की रूपल ने कांस्य पदक जीता है। यह मेरठ शहर के लिए भी गर्व के पल हैं। शुक्रवार सुबह 4.10 पर हुए फाइनल राउंड में दुनिया की टॉप 8 एथलीट में शामिल होकर दौड़ लगाते हुए रूपल ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रुपल ने अपनी दौड़ 55.85 सेकेंड में पूरी की।
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ग्रेट ब्रिटेन की येमी मेरी ने 51.50 सेकंड में दौड़ पूरी कर जीता। वही केन्या की दमारिष ने 51.71 सेकंड में दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता। मेरठ की किसी एथलीट द्वारा जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने का यह पहला मौका है। मेरठ के एथलेटिक्स जगत में इस जीत को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है।
बेटी के कांस्य पदक जीतने पर रूपल के पिता ओमवीर सिंह और कोच विशाल सक्सेना को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। कोच विशाल सक्सेना का कहना है कि रूपल ने पदक जीतकर उनकी पिछले कुछ सालों की मेहनत का फल दे दिया है। वही पिता ओमवीर सिंह का कहना है कि यह मौका उनके लिए सबसे गौरव का पल है और वह दिल से कामना करते हैं कि उनकी बेटी खेल की नित नई बुलंदियों को छुए। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अन्नू कुमार ने कहा है मेरठ के यह गर्व की बात है। जो काम पीटी उषा व सीमा दास नहीं कर पायी वह काम मेरठ की छोरी रूपम ने कर दिया है।
सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रहीं रूपल
बता दें कि कोलंबिया के काली शहर में चल रही अंडर.20 जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार तड़के 400 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में रूपल ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए फाइनल में प्रवेश कर दुनियाभर के टाप.8 एथलीट में जगह बना ली थी। सेमीफाइनल में रूपल ने 400 मीटर की दौड़ 52.27 सेकेंड में पूरी की। सेमीफाइनल के लिए हुए हीट्स में अपने वर्ग में रूपल दूसरे स्थान पर रहीं।
सीजन का बेस्ट प्रदर्शन
टाप-8 में पहुंचने वाले एथलीट्स में एक एथलीट्स ने 52 सेकंड से पहले अपनी दौड़ पूरी की है। बाकी सात ने 52 से 53 सेकंड के बीच अपनी दौड़ पूरी की हैं। टाप-8 में समय के प्रदर्शन के अनुसार रूपल दूसरे स्थान पर हैं। यह उनका इस सीजन का भी बेस्ट प्रदर्शन है और 400 मीटर दौड़ में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है। फाइनल मुकाबले में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

Latest News