Tuesday, April 23, 2024

मन्दिर के पुजारी की हुई निर्मम हत्या से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • डीएम, एसपी ने डाला डेरा, शीघ्र खुलासे को की तीन टीम गठित

बिजनौर। जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के एक मन्दिर के पुजारी की लाठी डडों से पीटकर हत्या कर दिये जाने के बाद क्षेत्र भर में तनाव की स्थिति बन गई है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्थित मनोकामना मन्दिर पर बेगराज महाराज (60 वर्ष) जो लगभग बीस वर्ष से रह रहे थे, जिनकी शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे किसी ने हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल पहुचांया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, धामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक राणा, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुजारी मन्दिर में अपनी पत्नी सहित रहते थे। सवेरे पूजा करने पहुचीं महिला ने मन्दिर बन्द देख पुजारी को उठाने गई तो पुजारी को खून से लथपथ स्थिति में पड़े देख उस महिला के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मुआयना करने के बाद घटना के खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की है। वहीं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। अभी तक पुजारी की हत्या के कारण का पता नही लग पाया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शेरकोट में दो सगे भाइयों (मुस्लिम) ने भगवा गमछा पहन तीन मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद क्षेत्र में माहौल बिगाड़ते-बिगड़ते बचा था। जिला प्रशासन ने समय रहते ही मामले पर काबू पा लिया था अब पुजारी की हत्या को भी इसी तरह जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा एकत्र हो गया था जो इस मामले पर अलग-अलग कयास लगा रहे है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने खुलासे के लिए सर्विलांस व फोरेंसिक टीम को भी विवेचक के साथ लगाया है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है, वही हिन्दू संगठनों ने मामले के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

Latest News