Tuesday, April 23, 2024

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की बैठक सम्पन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

झाँसी:  मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में झाँसी, जालौन एवं ललितपुर के सांसद निधि सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सांसदवार निर्माणाधीन योजनाओं के तहत वर्ष 2019-20 में जनपद झांसी में लगाई गई सोलर लाइटों का भौतिक सत्यापन कराया जाए, निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण ना करने वाली कार्यदाई संस्थाओं को आगे से सांसद निधि के तहत प्रस्तावित कोई भी कार्य निर्माण कार्य हेतु आवंटित ना किया जाए, निर्माण कार्य में संतोषजनक कार्य न करने वाली कार्यदाई संस्थाओं को संबंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी कारण बताओ नोटिस जारी करें। सांसद झांसी ललितपुर से वर्ष 2022 में जनपद ललितपुर में प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि जेम पोर्टल से एक्स-रे मशीन क्रयकर जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं, इसके साथ ही ललितपुर में सांसदवार निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति के तहत उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील पाली स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर के पास किए जाने वाले कार्य की अपेक्षा पुरातत्व विभाग के नियम अंतर्गत आगंतुक श्रद्धालुओं के कल्याण हेतु कोई अन्य कार्य कराया जाए।बैठक में जनपद झांसी में सांसद निधि से कराए गए कार्य की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद ने बताया कि सांसद झाँसी-ललितपुर से वर्ष 2022-23 में 62 प्रस्ताव जनपद झांसी हेतु जिनमें 6 ग्राम पंचायतों में 01-01 शौचालय संस्तुति किये गए हैं, 04 प्रस्तावों के आगणन क्षेत्र पंचायत से एवं 01 प्रस्ताव हेतु विद्यालय से अभिलेख प्राप्त किये जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 57 प्रस्ताव स्वीकृत किये जा चुके हैं। 03 प्रस्ताव जनपद ललितपुर हेतु संस्तुति किये गए हैं, जिनकी धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। सांसद जालौन-गरौठा से 10 प्रस्तावों के सापेक्ष स्वीकृत धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास भोजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रारम्भ में प्राप्त धनराशि तथा भारत सरकार/शासन द्वारा अप्रैल 2022 से संदर्भित माह तक आवंटित धनराशि में से 14.50 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है। इसके साथ ही सांसदवार निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति के तहत झांसी में सांसद झांसी-ललितपुर के स्तर के चार कार्य, सांसद जालौन-गरौठा के स्तर के 11 कार्य एवं माननीय सदस्य राज्यसभा के स्तर के 15 कार्य निर्माणाधीन हैं।इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जालौन ने बताया कि जनपद जालौन में सांसद बार निर्माणाधीन योजनाओं के तहत कुल 47 कार्य स्वीकृत हैं, 28 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 19 कार्य प्रगतिशील है। लोकसभा सदस्य स्तर के अवशेष 08 कार्यों में एक कार्य प्रगति पर है तथा 07 कार्यों पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उरई के तहत निविदा प्रक्रिया चल रही हैं। इसके साथ ही निवर्तमान  राज्यसभा सदस्य के 11 कार्य अवशेष हैं 10 कार्य प्रगति पर है 20 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 01 कार्य निविदा प्रक्रिया के तहत लंबित है।जनपद ललितपुर के सांसद निधि कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर ने बताया कि सांसद झांसी-ललितपुर से वर्ष 2022-23 में 15 प्रस्ताव जनपद ललितपुर हेतु प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 11 विद्यालयों में 01-01 शौचालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार में एक एक्सरे मशीन की स्थापना के कार्य की संस्तुति की गई थी। यह सभी कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, इनमें से शौचालय के कार्य की प्रगति पर तथा एक्स रे मशीन की स्थापना के कार्य हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा टेंडर की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त 3 विद्यालयों में कक्ष निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसकी स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित कार्य निर्माणाधीन है। इसी प्रकार सांसद व निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा सदस्य झांसी ललितपुर क्षेत्र के स्तर से 04 कार्य तथा 12 कार्य, राज्यसभा सदस्य के स्तर के 6 कार्यों में से 04 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 02 कार्य प्रगति पर हैं।बैठक में सांसद प्रतिनिधि झाँसी-ललितपुर अतुल अग्रवाल, संयुक्त विकास आयुक्त मिथिलेश सचान, मुख्य विकास अधिकारी झाँसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर अनिल कुमार पाण्डेय,उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता आरईडी सिराजुद्दीन, अधिशाषी अभियंता जल निगम उरई अंचल गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News