Wednesday, April 24, 2024

प्रियंका गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के जरिए पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- अपराधी को बचाना दिखाता है नैतिक दिवालियापन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड मामले में अपने बेटे के खिलाफ धाराएं बढ़ाए जाने से संबंधित एक सवाल को लेकर बुधवार को पत्रकारों पर भड़क गए और उन्हें कथित रूप से धमकाते हुए धक्का-मुक्की की।
लखनऊ: प्रियंका गांधी ने अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी\के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार करना उनकी नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है। प्रियंका ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मपरायणता के चश्मे और धार्मिक पोशाक पहनने से ये तथ्य नहीं बदलेगा कि आप एक अपराधी का रक्षा कर रहे हैं। अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कानून के तहत कार्रवाई की जाए।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा द्वारा पत्रकारों से कथित तौर पर बदसलूकी करने की घटना को लेकर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मंत्रिपरिषद से मिश्रा को बर्खास्त करना चाहिए। मिश्रा के बेटे आशीष लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं।
अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग
प्रियंका ने पत्रकारों के साथ मिश्रा की कथित बदसलूकी का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी जी, योगी आदित्यनाथ जी, अजय मिश्रा को बर्खास्त करें। उन्होंने हिंसा में मारे गए एक किसान के पिता का वीडियो भी साझा किया जिसमें वह मिश्रा को हटाए जाने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड मामले में अपने बेटे के खिलाफ धाराएं बढ़ाए जाने से संबंधित एक सवाल को लेकर बुधवार को पत्रकारों पर भड़क गए और उन्हें कथित रूप से धमकाते हुए धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसआईटी की रिपोर्ट के बाद बढ़ी मुश्किलें
अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने पूरी प्लानिंग के तहत लखीमपुर में किसानों को कार से कुचल दिया गया। 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में किसानों को कुचलने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ उसमें से एक वाहन, अजय मिश्रा उर्फ टेनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
एसआईटी की इस रिपोर्ट के बाद अब केस में 180 डिग्री का मोड़ आ गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान SIT ने जो रिपोर्ट रखी है उसमें कहा गया है कि, 3 अक्टूबर को जो हुआ वो हादसा नहीं, साजिश थी। अब अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष पर हत्या का मुकदमा चलेगा। इधर एसआईटी की रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई और उधर दिल्ली में एक बार फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में नोटिस दिया कि, इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए कि आखिर आशीष मिश्रा को कौन बचा रहा है? लखीमपुर कांड में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की क्या भूमिका है?

Latest News