Tuesday, April 23, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • जनपद में 613गर्भवतियों की नि:शुल्क जांच की गयी 46 उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं मिली
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया गया ज़ोर 

कासगंज: जिले में मंगलवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 613 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और 46 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरुक किया गया। साथ ही लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित,यूरिन,हीमोग्लोविन,शुगर,सिफलिस,वजन,ब्लड प्रेशर,ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड-19 की जाँच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया।
फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि जनपद में फर्स्ट तिमाही एवं तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर अधीक्षक डा.आकाश सिंह ने गर्भवतीयों को फल वितरित किए। महिला चिकित्सक डा.मारुती माहेश्वरी ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत हुए एचआरपी-डे पर 54 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 3 उच्च जोखिम अवस्था वाली गर्भवती मिली। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी सहित सिफलिस,ब्लड इत्यादि की जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा.प्रियम ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है,क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें,व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान,चिकित्साअधीक्षक डा.आकाश सिंह व फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर, डा.प्रियम,परिवार नियोजन कॉउंसलर पूनम सक्सेना,बीपीएम सुनील कुमार आदि मौजूद रहे |

Latest News