Wednesday, April 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, देश-विदेश के लोगों से साझा करेंगे अपने विचार

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • मन की बात प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम है जो हर महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है। इसे AIR और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क व मोबाइल एप पर प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  रविवार सुबह 11.30 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात के 85वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ट्वीट में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार आज पुण्यतिथि पर गांधी जी को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री देश व विदेश के लोगों से अपने मन की बात साझा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने संस्‍मरण @mygovindia अथवा नमो एप (NaMo App)पर साझा करने का अनुरोध भी किया था। मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की यह 85वीं कड़ी होगी।
    इस साल कार्यक्रम का पहला एपिसोड आज प्रसारित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि देशभर से लोग इसे आराम से सुन सकें। बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को मन की बात का अंतिम एपिसोड किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों पर बातें की थीं।
    इसके लिए लोगों से उनके सुझाव नमो एप या माई जी ओ वी ओपन फोरम पर साझा करने का आग्रह भी किया गया था। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लिए टोल फ्री नम्‍बर 1800-11-7800 पर डायल करके हिंदी या अंग्रेजी में सुझाव मांगे गए थे। इसके अलावा 1922 पर मिस काल देकर या प्राप्‍त लिंक का अनुसरण करते हुए मैसेज भेजकर सीधे ही अपने सुझाव भेजने का अनुरोध भी किया गया था।
    मन की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर माह प्रसारित होने वाला रेडियो कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है। इसे AIR और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क व मोबाइल एप पर प्रसारित किया जाता है। पहले प्रधानमंत्री देश की जनता को भी अपने विचार साझा करने को आमंत्रित करते थे। इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

Latest News