Saturday, April 20, 2024

पांचवें चरण में 55 फीसदी वोटिंग, 61 सीटों पर हुआ मतदान, अब तक के चरणों में सबसे कम मतदान

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

लखनऊ: पांचवे चरण में अब तक सबसे कम मतदान हुआ। इस चरण में 54.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चरण में डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इस चरण में कुछ स्थानों से छिटपुट घटना और ईवीएम में खराबी की खबरों के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। पांचवे चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले की 61 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ।
मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया। वहीं चुनाव खत्म होते होते प्रयागराज के करेली में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि प्रयागराज पुलिस का कहना है कि इस घटना का चुनाव से कोई मतलब नहीं है।
पांचवे चरण में सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले में (59.64 प्रतिशत) हुआ। जबकि सबसे कम मतदान प्रयागराज (52.92 प्रतिशत) में हुआ है। वहीं सीटों की बात करें तो सबसे कम प्रयागराज जिले की इलाहाबाद उत्तरी सीट पर 38.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट पर 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
आचार संहिता की 549 शिकायतें, 91 मशीनों में आई खराबी
पांचवे चरण में 549 शिकायतें आचार संहिता के उल्लंघन की आई। इसमें 293 शिकायतें सही पाई गईं, जिन पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 91 ईवीएम में खराबी आई जिसके बाद उसे बदलना पड़ा। इसके अलावा 475 वीवीपैट बदले गए।
80 हजार मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल
80 हजार मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, अनिवार्य सेवा और मतदान कर्मियों को 59572 पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें 52757 मतदाताओं ने ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। इसी तरह 27337 सर्विस वोटरों को भी पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए हैं।
इनकी किस्मत हुई ईवीएम में कैद
इस चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, मोती सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा, रमापति शास्त्री, पूर्व मंत्रियों में अरविंद सिंह गोप, तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, फरीद महफूज किदवई, रघुराज प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी की बेटी अराधना मिश्रा, कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों की किसमत का फैसला 10 मार्च को होगा।

Latest News