Thursday, April 18, 2024

नवाब नजीबुद्दौला के प्रसिद्ध मकबरे की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की भाजपाइयों ने की मांग

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

नजीबाबाद। नजीबाबाद की ऐतिहासिक धरोहर नवाब नजीबुद्दौला के प्रसिद्ध मकबरे की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुधीर भुईयार ने मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन विनय कुमार को सौंपा। जिलाध्यक्ष सुधीर भुईयार ने अपने दिए गए ज्ञापन में कहा कि योगी सरकार द्वारा अवैध रूप से प्रदेश में जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं एवं दबंगों पर लगातार बुलडोजर के द्वारा कार्यवाही की जा रही है परंतु नजीबाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता एवं अनदेखी भू माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। भूमाफियाओं ने पौराणिक जगहो पर भी कब्जा कर लिया है। भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तो इसका प्रमुख कारण प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही है जो कि आगे चलकर भयंकर रूप ले लेती है। भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग के अधीन नजीबाबाद एक ऐतिहासिक नगर है। जिसका संबंध मुगल काल से है ।यहां पर नवाब नजीबउद्दौला की विश्व प्रसिद्ध मजार स्थित है जिसकी देखरेख भारतीय पुरातत्व एवं संरक्षण विभाग द्वारा की जाती है परंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा मजार के पास मजार की ही जमीन पर लगभग 25 दुकानों का निर्माण करा दिया गया और जिस पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। जबकि पुरातत्व विभाग के आदेश है कि मजार के 200 मीटर के आसपास के स्थान पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं किया जा सकता जबकि नवाब नजीबउद्दौला का मकबरा देखने हजारों सैलानी प्रतिवर्ष नजीबाबाद आते हैं परंतु पुरातत्व विभाग अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। यह चिंता का विषय है ।इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधीर भुईयार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार को देकर नवाब नजीबउद्दौला के मजार पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाने इन दुकानों के निर्माण से मंदिर को जाने वाले रास्ते के भी प्रभावित होने की बात कही है। मंदिर के आवागमन का रास्ता उक्त दुकानों को हटाकर जनहित में खोले जाना अति आवश्यक है। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं उक्त दुकानों को ध्वस्त करा कर मकबरे की भूमि एवं मंदिर का रास्ता खाली कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुधीर कुमार भुईयार के साथ नगर अध्यक्ष भाजपा (बिजनौर) संजीव गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री विकास अग्रवाल, के.डी देशवाल, चौधरी ईशम सिंह, अरविन्द विश्वकर्मा, रणवीर सिंह निराला,ओंकार आजाद, मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Latest News