Saturday, April 20, 2024

नगर पंचायत जानसठ के दो और सभासदों ने दिया त्यागपत्र

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...
  • चेयरमैन ने सभासद अनुज सैनी को धरना स्थल छोड़ने की दी धमकी। धरने के लगातार 19 दिनों बाद भी कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध है सभासद।

जानसठ। नगर पंचायत जानसठ कार्यालय पर लगातार 19 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दो और सभासदों ने एसडीएम जानसठ को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए नगर पंचायत चेयरमैन और ईओ पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 19 सूत्रीय शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है। प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले 19 दिनों से नगर पंचायत कार्यालय पर बैठे दो और सभासदों अनुज सैनी और सुनील कुमार ने अपना इस्तीफा कार्यालय नगर पंचायत पहुंचे उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार को सौंपा। मोहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी के वार्ड 5 सभासद अनुज सैनी ने एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार से कहा कि नगर पंचायत जानसठ के अध्यक्ष प्रवेंद्र कुमार भड़ाना एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला ने साज कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ऐसे अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया है जिनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई है। वही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में डीजे बजाने के नाम पर दस दस हजार रुपए के फर्जी बिल अपने कर्मचारियों के नाम काट रखे हैं।
सभासद अनुज सैनी और सुनील कुमार ने एसडीएम जानसठ को अपना इस्तीफा सौंपते हुए बताया कि कार्यालय नगर पंचायत जानसठ में किए गए वृक्षारोपण खरीद, 151 फुट ऊंचे लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज, शौचालय निर्माण, ट्रैक्टर मरम्मत समर सेविल मरम्मत, ठेका कर्मचारियों के नाम पर फर्जी लोगों के नाम भुगतान कराने, डीजल एवं अलाव की लकड़ी खरीद में बड़े घोटाले, प्रतिमाह शिष्टाचार बैठक में हजारों के घोटालों के साथ-साथ लाखों रुपए के फर्जी गड्ढों को भरवाने के बिल पास कर करोड़ों रुपए का गबन ईओ और चेयरमैन द्वारा किया गया है। एसडीएम जानसठ जयेंन्द्र कुमार ने दोनों सभासदों के इस्तीफा लेते हुए दिए गए 19 सूत्रीय शिकायती पत्र पर शीघ्र ही जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीएम जानसठ के जाने के बाद धरने पर अकेले बैठे सभासद अनुज सैनी को चेयरमैन प्रवेंद्र कुमार द्वारा धरना स्थल छोड़ने की धमकी भी दी। जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार को दी।

Latest News