Tuesday, April 23, 2024

दिव्यांगजनों के लिए कदम से कदम मिलाकर खड़ी हैं सरकार: नरेंद्र कश्यप

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • मंत्री ने दिव्यांग जनों को किये उपकरण वितरित और पहनाई गले में माला
  • जनपद में 6735 दिव्यांग जनों को मिल रही पेंशन
  • सभी दिव्यांगों के पास होंगे दिव्यांग उपकरण

बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना से लाभान्वित करने के लिए निरंतर मुख्यमंत्री के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद बागपत में नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग उत्तर प्रदेश का जनपद बागपत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम लगा, जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट लोक मंच से दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए। जिसमें राज्य मंत्री ने 56 मोटराइज्ड साइकिल,10 बैसाखी,20 व्हीलचेयर,15 हीयरिंग,10 स्मार्ट कैन नेत्रहीनों के लिए वितरित किए गए और दिव्यांग जनों से मधुर संवाद किया और उन्हें गले में फूल माला पहनाकर उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी दिव्यांगजन बिना पेंशन के बिना दिव्यांग उपकरण से वंचित नहीं रहेगा। सभी का सम्मान होगा। सभी को उपकरण वितरित किए जाएंगे, यही सरकार की मंशा है। मंत्री ने अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में आम व्यक्ति को बताया और उस योजना का किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है उन्होंने योजना के संबंध में बहुत ही सरलता के साथ प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा दिव्यांग जनों के कर्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की व्यवस्था की है जिससे कि दिव्यांग अपने कर्तव्य स्थान तक आसानी और सरलता तक पहुंच सके। ऐसे दिव्यांग जनों के लिए व्यवस्था की गई है जिन-जिन की दिव्यांगता 70-80 90% से अधिक है। मंत्री ने बागपत जिला अधिकारी के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा यह जनपद का बहुत अच्छा मैनेजमेंट है कि यहां पर बहुत जल्द मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित हो गई है। हम सब का कर्तव्य दिव्यांगों की सेवा करना है और उनका से पुण्य कमाना है।
जनपद बागपत में वर्तमान में 6735 दिव्यांग जनों को पेंशन वितरित की जा रही है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह उनके बैंक खाते में ₹1000 की धनराशि भेजी जाती है। इस योजना से कोई भी दिव्यांगजन जुड़ सकता है। उसे अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके लिए उसके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र, फोटो, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है। ऐसे लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कहा जनपद में जो दिव्यांगजन दिव्यांग उपकरणों से वंचित हैं वे आवेदन करें। उन्हें दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा दिव्यांगों के लिए जनपद में कैंप भी लगाया जाएगा जिससे कि जनपद में कोई भी दिव्यांगजन बिना उपकरणों,पेंशन से वंचित ना रह सके हम सब की मंशा है सरकार के पात्र व्यक्ति को पात्र योजना से लाभान्वित करना ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

Latest News