Tuesday, April 23, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 370 आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित कीं मदर एण्ड चाइल्ड मशीनें

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • महिलाओं की गोद भराई कर शिशुओं को कराया अन्न प्राशन

कासगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप द्वारा बाल विकास परियोजना गंजडुण्डवारा में संचालित सभी 370 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कार्यकत्रियों को मदर एण्ड चाइल्ड मशीनों का वितरण किया गया। यहां आयोजित गोद भराई एवं अन्न प्राशन कार्यक्रम में रत्नेश कश्यप द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक फलों से भरी टोकरी देकर गोद भराई की गई तथा शिशुओं को अन्न प्राशन कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा कुपोषण की समाप्ति हेतु निरंतर चल रहे प्रयासों में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर वर्तमान में, संभव अभियान संचालित किया जा रहा है। शासन द्वारा इस हेतु हर एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर मदर एण्ड चाइल्ड मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे माताओं और बच्चों का समय समय पर वजन लेकर उनके स्वास्थ्य एवं कुपोषण की समुचित जानकारी प्राप्त की जा सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से आह्वान किया कि माताओं को स्वस्थ रखने तथा बच्चों के कुपोषण को दूर करने के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें। जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन लेकर उनका चिन्हांकन करें। जो बच्चे कुपोषित श्रेणी के मिलें उन्हें एनआरसी कासगंज में भेजें। जहां सरकार द्वारा उनके निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्य है जो आत्म संतुष्टि भी देता है तथा समाज में सम्मान भी दिलाता है।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार द्वारा इस सम्बंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अवगत कराया गया कि सभी केन्द्रों पर ग्रोथ मानीटरिंग डिवाइस उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिसके माध्यम से माताओं, बच्चों का वजन लेना, उनकी ग्रोथ नापना एवं छोटे शिशुओं के वजन लेने के लिये अलग से सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। सभी कार्यकत्री इनका उपयोग कर जनसामान्य को इस सम्बंध में जागरूक करें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सेविका हेमलता, कार्यकत्री शाहिदा, रानी मिश्रा, सुषमा, नीतू, ललिता, रीता, फातिमा, विनीता, कुसुमलता, अफसाना, राजबेटी, मानशीला तथा श्रीकांत मिश्रा सहित अनेकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Latest News