Friday, April 19, 2024

जानसठ पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

जानसठ: पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़कर दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब को भरने के लिए ढक्कन, बार कोड, रैपर व उन्हें प्रिंट करने के लिए प्रिंटर बरामद की है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। पुलिस अभी तक शराब में आठ लोगों को जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने अवैध शराब बनने की एक फैक्ट्री पकड़कर क्षेत्र में सप्लाई हो रही अवैध शराब पर लगाम लगाने की कोशिश की है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिनों कस्बे में ही दो लोग अवैध शराब बनाते हुए पकडे गए थे। उनके पास से शराब के पव्वों में लगने वाले ढक्कन व खाली पव्वे बरामद हुए थे। पुलिस तभी से शराब के खाली पव्वे व ढक्कन बनने वालों के पीछे लगी थी। उन्होंने बताया कि पहले जेल भेजे गए लोगों के बताए पते श्रीनगर कालोनी, निकट अम्बर सिनेमा कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद पर पहुंचकर पुलिस ने शराब के ढक्कन को प्रिंट करने, बार कोड व शराब पर लगने वाले रेपर बनने के साथ अवैध शराब बनने के उपकरणों को बरामद कर दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने वहां से करीब तीन सौ लीटर रैक्टीफाइड शराब हजारों भरे हुए पव्वे व प्रिंटर आदि सभी बरामद कर लिया। पुलिस ने वहां से बडी मात्रा में पव्वों पर लगने वाले रेपर, बार कोड भी बरामद किए है। इतना ही नहीं कई तरह के कलर आदि भी बरामद किए गए है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित देशी शराब के साथ साथ अग्रेजी शराब भी बना लेते थे। पुलिस ने पकडे गए आरोपित की पहचान मुकेश कुमार पुत्र मूलचंद सैनी, निवासी गांव बदनौली थाना खरखोदा जिला मेरठ हाल निवासी शिवपुरी थाना व कस्बा मोदी नगर जनपद गाजियाबाद व मोनी उर्फ मनीषा उर्फ मोनिका पत्नी संजय अम्बर कालोनी मोदीनगर के रूप में बताई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कर दिया है।
आसपास के जनपदों तक थी सप्लाई
एसपी देहात अतुल कुमार ने बताया कि आरोपितो ने बताया कि उनके टच में अधिकतर शराब की दुकानों पर काम करने वाले सेल्समेन थे। बार कोड लगे शराब के पव्वों को वह आसानी से अपनी दुकानों पर ही बेच देते थे। बार कोड लगा होने के कारण उनपर कोई शक तक नहीं करता था। उन्होंने बताया कि आरोपित हर महीने लाखों की संख्या में पव्वों की सप्लाई कर देते थे। वह मेरठ, गाजियाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर में भी शराब की सप्लाई करते थे।
आबकारी विभाग कहां सोया है
जिले में शराब की दुकानों पर ही अवैध शराब की ब्रिक्री की जा रही है और आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया है। वैसे तो अक्सर शराब की दुकानों को चैक किया जाता है लेकिन कहीं भी अवैध शराब नहीं बरामद हो सकी। सूत्रों की माने तो जब भी अधिकारी शराब की चैकिंग के लिए चलते तो शराब के सेल्समेनों को खबर लग जाती थी। जिससे अधिकारी केवल शराब की चैकिंग की रस्मोंदायगी करके चले जाते थे।

Latest News