Thursday, April 18, 2024

गोरखपुर,बस्ती मंडल की 41 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट,इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

गोरखपुर। गोरखपुर व बस्ती मंडल की 41 सीटों पर आज मतदान होगा। गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं चुनाव लड़ने से सभी की नजर इस विधानसभा पर है। इसके अलावा चिल्लूपार,पडरौना,कैंपियरगंज,डुमरियागंज, फाजिलनगर,चिल्लूपार आदि सीटों पर भी सभी की नजर रहेगी।
गोरखपुर में नौ सीटों के लिए होगा घमासान
गोरखपुर में विधानसभा की नौ सीटों पर घमासान होगा। यहां जिले के सभी 4126 बूथों पर पोलिंग पार्टियां बुधवार की शाम तक पहुंच गईं। बूथ पर पहुंचने के बाद पोलिंग पार्टियों ने मतदान से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दीं। बूथ पर ही उनके रुकने का इंतजाम किया गया है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संदेश के माध्यम से लोगों से कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में लोक की सहभागिता अनिवार्य है क्योंकि हर वोट अमूल्य है। हर वोट प्रदेश के साथ-साथ देश की प्रगति को नई दिशा देने वाला है। मतदाता इस अहसास के साथ मतदान करने जाएं।
यहां वोट डालेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वोट पिछले चुनावों की तरह इस चुनाव में भी गोरखनाथ मंदिर रोड स्थित कन्या प्राथमिक पाठशाला में पड़ेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह मतदान शुरू होते ही अपना वोट डालने के लिए निर्धारित बूथ पर पहुचेंगे। वह सुबह सात बजे बूथ संख्या- 249 पर मतदान करेंगे। राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल सेंट एड्रयूज इंटर कालेज, नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल जनता भारतीय जूनियर हाईस्कूल दाउदपुर, महापौर सीताराम जायसवाल, स्विंटन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता स्विंटन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर और उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामदेई इंटर कालेज में मतदान करेंगे।
बस्ती में 19 लाख मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बस्ती जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। दोपहर बाद से मंडी समिति परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। कुल 1908043 मतदाता तीन मार्च को सभी 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में कुल पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। यह है बस्ती सदर, महादेवा, कप्तानगंज, हर्रैया और रुधौली। इन सभी सीटों पर इस बार कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सदर से 11,कप्तानगंज से 12, रुधौली से सर्वाधिक 14, हर्रैया से 09 और महादेवा सुरक्षित से सबसे कम आठ प्रत्याशी शामिल हैं।

Latest News