Wednesday, April 24, 2024

गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को कोलकाता में करेंगे बैठक, BSF, सीमा सुरक्षा, घुसपैठ सहित कई मुद्दों की करेंगे समीक्षा

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

Home Secretary Ajay Bhalla In Kolkata: केंद्र सरकार द्वारा BSF को अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर तक के दायरे में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने का अधिकार देने के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का बंगाल दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ, आतंकियों की गिरफ्तारी और सीमा सुरक्षा बल की नियंत्रण की सीमा का दायरा बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय सहित सीमावर्ती इलाकों की समस्या को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) शुक्रवार को राज्य के आला अधिकारियों और सीमावर्ती इलाकों के जिलाधिकारियों (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) के साथ बैठक करेंगे। नबान्न सूत्रों के अनुसार यह बैठक दोपहर 12।30 होने की संभावना है। इस बैठक में बीएसएफ के नियंत्रण का दायरा बढ़ाये जाने पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार बैठक में सीमावर्ती जिलों के जिला के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, नौसेना और बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर कंटीले तार लगाने, सीमा प्रबंधन जांच चौकियों के विस्तार, नए बीएसएफ कैंप लगाने के लिए जमीन पर बातचीत होने की संभावना है।
सीमा की सुरक्षा और घुसपैठ पर भी होगी चर्चा
बैठक के दौरान घुसपैठ, पशु तस्करी और आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। सीमा की सुरक्षा और कैसे मजबूत किया जाए। इस पर भी चर्चा होगी। बता दें कि हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। इसके पहले भी दक्षिण 24 परगना जिले से तीन आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी। मालदा और मुर्शिदाबाद में लगातार आतंकियों की गिरफ्तारी होती रही है। आतंकियों के नेटवर्क पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
बीएसएफ का अधिकार बढ़ाने जाने पर भी होगी चर्चा
केंद्र सरकार ने पिछले महीने बीएसएफ अधिनियम में संशोधन करते हुए सीमा सुरक्षा बल को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर तक के दायरे में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने का अधिकार दे दिया था। सीएम ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। इस मसले पर भी गृह सचिव के साथ राज्य के आला अधिकारियों की चर्चा हो सकती है। बता दें कि ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस पर समीक्षा करने की अपील की है। इस मसले पर विधानसभा में अगले सप्ताह प्रस्ताव लाने की भी तैयारी चल रही है।

Latest News