Friday, March 8, 2024

कांग्रेसियों ने किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Must read

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

माघी पूर्णिमा पर श्री रामेश्वरम धाम में अपराजैय अग्निहोत्रम अनुष्ठान सम्पन्न

रामेश्वरम/मसूरी: भगवान श्री राम के पूज्य स्थल और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगम में से एक श्री रामेश्वरम में मसूरी से पधारे जगदगुरु आर्यम...

पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने...

धूमधाम से निकाली संत रविदास शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली: संत रविदास जयंती शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि...

झांसी। मऊरानीपुर तहसील में आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं का ज्ञापन एडीएम झांसी को सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि गांव में अविलंब गौशाला का निर्माण कराया जाए। गांव की कई सालों से उखड़ी पड़ी जर्जर रोड को तत्काल निर्माण कराया जाए। ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का कब्जा है। सरकार तत्काल कब्जा हटवाए। आक्रोशित किसानों ने आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी-अपनी पीड़ा को कहाकि, साहब इस कमरतोड़ महंगाई में भारी लागत लगाकर खेतों में बुवाई की है। अब जानवरों के कहर से फसल बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। किसानों ने कहा गांव आने-जाने के लिए रोड नहीं है। कई वर्षों से रोड उखड़ा पड़ा है। तत्काल रोड का निर्माण कराया जाए। साथ में ग्रामीणों ने कहा सरकारी जमीनों पर दबंगों का कब्जा है, तालाबों पर कब्जा है। किसानों ने मुआवजा बीमा क्लेम की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा किसानों के प्रति भाजपा सरकार संवेदनशील नहीं है। किसानों की किस्मत में धरना प्रदर्शन रह गया है। जिम्मेदार अधिकारी आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। किसानों का कोई काम नहीं होता। आज किसान खेत रखाये कि तहसील में धरना प्रदर्शन करें। परिहार ने कहा सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है लेकिन धरातल पर योजनाएं घोषणाएं दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ रही है। आज किसान कमरतोड़ महंगाई और जानवरों से परेशान हैं। किसानों की समस्याओं का निराकरण 15 दिनों में नहीं होता तो विकासखंड मऊरानीपुर का पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया, वृंदावन बड़ागांव मुकेश कुमार, मोहनलाल, वीरेंद्र सिंह, जगदेव सिंह भकोरा, दिनेश कुमार बादल, खेमचंद पाल, परशुराम झा, राकेश साहू, दयाराम पाल, देवी प्रसाद अहिरवार, देवेंद्र पाल, मानसिंह पाल, हरि सिंह पाल, रामफल पाल, वीरेंद्र यादव, रामनिवास, विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार, चंद्रभान कुशवाहा, रमेश सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Latest News