Tuesday, April 23, 2024

एन. सी आर महाप्रबंधक प्रयागराज को सौंपा गया ज्ञापन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

झांसी: महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के झाँसी आगमन पर नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन झाँसी मण्डल द्वारा उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाप्रबंधक से हुई भेंटवार्ता के दौरान यूनियन द्वारा कर्मचारी कल्याण सम्बंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी । यूनियन अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया की वर्तमान में झांसी मंडल में चीफ लोको निरीक्षकों की रिक्तियां बहुत अधिक हैं संख्या जिस कारण लोको रनिंग कर्मचारियों की उचित काउंसलिंग तथा चीफ लोको इंस्पेक्टर पर अत्यधिक कार्यभार है। अतः लोको इंस्पेक्टर की रिक्तियां शीघ्र भरी जाएँ । झाँसी मण्डल के सभी टीटीई रनिंग रूम रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ड्राईवर रनिंग रूम ते तर्ज पर सर्व सुविधाओं युक्त बनाए जाएँ । मंडल चिकित्सालय में उपलब्ध इलाज के स्तर को बढ़ाया जाये, जिससे अल्ट्रासाउंड, MRI आदि की सुविधा हर डायग्नोस्टिक सेंटर से प्राप्त की जा सके । चिकित्सालय को वाताकूलित कराया जाये तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की पोस्टिंग की जाये | मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में क्रेश ( बेबी रूम) की व्यवस्था की जाये, ताकि काम करने वाली माताओं को सुविधा हो सके। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कैंटीन को वातानुकूलित किया जाये तथा उपलब्ध खानपान के स्तर का उच्चीकरण किया जाये। जीरोन रेलवे स्टेशन पक्का रास्ता ना होने से कर्मचारियों तथा यात्रियों को आने जाने की असुविधा होती है गेट सं 326 से 328 तक पक्का रास्ता बनाया जाए | इंजीनियरिंग विभाग झांसी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस नहीं दिया जा रहा है जबकि अन्य रेलवे जोनो में रेलवे कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस का भुगतान 5000 रुपए प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इंजीनियरिंग विभाग मैं कार्यरत गेटमैन का ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे के स्थान पर 8 घंटे किया जाए । सिग्नल एवं टेलीकॉम तथा इंजीनियरिंग विभाग मैं सुपरवाइजर,टेक्नीशियन,हेल्पर तथा ट्रैक मेंटेनर की पोस्टिंग रोड साइड स्टेशनों पर ना किया जाए। रोडसाइड स्टेशनों पर आवास की मूलभूत सुविधाएं नहीं है न ही बच्चों की शिक्षा सुरक्षा व चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध नहीं है आंतरी रेलवे कॉलोनी में लगभग 10 वर्ष से विद्युत व्यवस्था खराब चल रही है सप्ताह में चार चार दिन तक बिजली नहीं रहती है जिससे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी परिवार सहित नहीं रह पाते।प्रशासन द्वारा रेलवे क्वार्टर जबरदस्ती बिना कर्मचारियों के आवेदन दिए आवंटित किए जाते हैं। आंतरी रेलवे स्टेशन पर बिगड़ी हुई विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए तथा रेलवे कॉलोनियों में अनुरक्षण कार्य कराया जाए। सभी समस्याओं पर शीघ्र  कार्य करने की मांग यूनियन द्वारा राखी  । भेंटवार्ता के दौरान मंडल अध्यक्ष  हुकुम सिंह चौहान, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष मनोज जाट, केन्द्रीय सहायक महा मंत्री अजय सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष आर के ठकुरानी, संयुक्त मंडल सचिव मो. शकील, शाखा सचिव डी.के खरे, अमर सिंह यादव, एस के द्विवेदी, आनंद प्रजापति, सुनील पाल, तथा मीडिया प्रभारी सुनील पुरोहित सहित सभी सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Latest News