Friday, April 19, 2024

ईद के पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...
  • अमन चैन के साथ मनाएं ईद का त्यौहार
  • गैर परंपरागत चीजों को सहन नहीं किया जाएगा,अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
  • बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस ना निकाला जाए
  • वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा
  • थानाध्यक्ष से लेकर एसडीएम तक अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजनों के साथ सतत संवाद बनाएं

बागपत: जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजनों के साथ ईद के पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा रमजान का माह चल रहा है। सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रहे। 03 मई को ईद का त्यौहार है जो हर वर्ष की भांति बहुत ही हर्ष, उल्लास, शांति और भाई-चारे के साथ मनाया जाता है। इस बार ईद का पर्व एक साथ सब हंसी खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने थानों में शांति समिति की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान करें। उन्होंने कहा पर्व को साफ-सफाई के साथ मनाया जाए। किसी भी तरह की कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई हो,चुने की व्यवस्था होनी चाहिए। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि बिजली नियंत्रित चलती रहे। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। यह हम सब का त्यौहार है। इसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाना है और भाईचारे की मिसाल देना है। उन्होंने कहा अमन चैन को कायम रखना, आमजन को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिये प्रशासन है। सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्वक और सौहार्द के साथ मनाएं यदि कोई भी अफवाह जनक संदेशों से माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा माइक आदि का प्रयोग कम से कम किया जाए जिससे कि लाउडस्पीकर की आवाज से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में असुविधा न हो, कहीं भी धार्मिक स्थल पर नई जगह माइक न लगाया जाए। किसी भी अवस्था में बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस न निकाली जाए।
जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं व समाज के प्रतिष्ठित लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी धर्म संप्रदाय को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। सभी हर्ष,उल्लास के साथ त्यौहार मनाए। भाईचारा कायम रखें,आपस में मिलते रहे और उन्होंने सभी को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा जो भी दिशा-निर्देश शासन के हैं उनका शत-प्रतिशत पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक आयोजन न किए जाएं, यदि कोई आयोजन करना है तो अनुमति अवश्य ले ली जाए। जैसे अभी तक आप सभी ने शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया है वैसे ही अब भी करें। कोई भी नई चीज, नई परंपरा न चलाई जाए अगर कहीं ऐसा होता पाया जाता है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें, उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था प्रत्येक अवस्था में कायम रहे, धूमधाम के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए और कोविड- प्रोटोकॉल का पालन करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बागपत अनुभव सिंह, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समसत धर्मों के धर्मगुरु सहित समस्त संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Latest News