Friday, April 19, 2024

इस बार भी नहीं लगेगा मखदूमपुर मेला, बीते साल कोरोना और इस बार रही ये बड़ी समस्या

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

मेरठ। जनपद में गंगा घाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर दूर-दूर से ट्रैक्टर-ट्राली भरकर लोग गंगा में स्नान करने पहुंचते हैं। लेकिन बीते साल से कार्तिक पूर्णिमा का मेला नहीं लगाया गया था। जिसके चलते इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसका मुख्य कारण बिन मौसम आई बाढ़ है। बाढ़ आने के कारण गंगा के किनारे की जमीन दलदली हो गई है। जो खतरनाक है। इसलिए ही जिला पंचायत ने मेला आयोजित करने में असमर्थता जताई है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और अपर मुख्य अधिकारी डा.एस.के गुप्ता ने भी कहा कि मेला आयोजित करने की स्थिति नहीं है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में लगने वाला मेला बीते साल कोरोना की वजह से आयोजित नहीं किया गया था। क्योंकि उस समय कोरोना के मरीजों की संख्या में दिन दोगुनी और रात चोगुनी वृद्धि हो रही थी। इसी बीच इस बार भी बाढ़ की वजह से मखदूमपुर में लगने वाले मेले का आयो​जन नहीं किया जाएगा। जिसके चलते बीती शाम जिला पंचायत अध्यक्ष और एमएमए ने मखदूमपुर गंगा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके की स्थिति का जायजा लिया। दोनों ने वहां ट्रैक्टर से गंगा किनारे की स्थिति देखी। गत दिनों आई बाढ़ के कारण जमीन बिल्कुल दलदली हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का ट्रैक्टर भी उसमें फंस गया। ट्रैक्टर के फंसते ही जिला पंचायत के अधिकारियों और इंजीनियरों ने मेला लगाने के लिए जगह को असुरक्षित बता दिया। जिसके चलते इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं इस मौके पर जेई आशीष गुप्ता, अभय सिंह, प्रधान भारत सिंह, सीताराम, रविंद्र शर्मा, सतेंद्र, रणवीर, ब्रजपाल, जसविंद्र, पूरण आदि रहे।
इस बार मेले लगना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं
इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि गंगा के कटान के चलते घाट के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। मेले की जगह सुरक्षित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के तेज कटान के चलते रास्ता भी खराब है जिसके चलते श्रद्धालुओं का मेला स्थल तक पहुंच पाना ही खतरे से खाली नहीं है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा कारणों से मेले का आयोजन नहीं होगा। वहीं जिला पंचायत एएमए डा.एसके गुप्ता ने कहा कि मखदूमपुर में गंगा किनारे की स्थिति ठीक नहीं है। जिला पंचायत के इंजीनियरों ने निरीक्षण के बाद मेला स्थल को असुरक्षित बताया है।

Latest News