Friday, April 19, 2024

इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज में अमृत महोत्सव आजादी के 75 वां वर्ष की श्रंखला के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन हुआ

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

मेरठ: मंगलवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल ब्लॉक, शास्त्रीनगर मेरठ में अमृत महोत्सव आजादी के 75 वां वर्ष की श्रंखला के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव आयोजन समिति मेरठ की ओर से आये समाज सेवी प्रवीण गुप्ता,नवीन गुप्ता एवं प्रचारक शुभम का विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं को प्रचारक शुभम ने हमारे देश की आजादी के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, सुभाष चन्द्र बोस, वीर सावरकर, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, वीर सावरकर, अशफाक उल्ला खां, विष्णु शरण दुबलिश, रानी लक्ष्मीबाई आदि के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शुभम ने छात्राओं को संकलप दिलाया कि अमृत महोत्सव का सन्देश जन-जन तक पहुँचाकर राष्ट्रभक्ति का ऐसा वातावरण तैयार करें कि भारत पुनः एक सशक्त राष्ट्र,अखण्ड राष्ट्र और वैभव सम्पन्न राष्ट्र बनकर सम्पूर्ण मानवता की आशा का केन्द्र बने। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने छात्राओं को बताया कि 75 वर्षों में अपना देश काफी आगे बढ़ गया है। शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी, उत्पादन, खेल सभी क्षेत्रों में हम निरन्तर बढ़ रहें है। परन्तु यह भी ध्यान रखना होगा कि यह अवसर हमें उन महापुरषों के कारण मिला जो शताब्दियों तक लड़ते रहें।
प्रधानाचार्या ने कहा-
“आजादी का अमृत महोत्सव, हम सबको मिलकर मनाना है।
जन-जन की भागीदारी से, आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
आजादी की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचना है।”
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने आये सभी अतिथितियों का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वंदना सिंह, नीता रानी, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, सुषमा बिन्द, ज्योति, नफीसा खालिद, आरती शर्मा, रानी शर्मा, रेखा रानी, शशि प्रभा,अंजू दीक्षित, निधि राजवंशी, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रिया गौड़, शोयबा एवं कार्यालय सहायक श्री मुकेश कुमार, रविन्द्र भाटी, गौरव सिंघल ,जनार्दन कुमार, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहें |

Latest News