Wednesday, April 24, 2024

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पिलखुवा में लगा पहला आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने किया मेले का उद्घाटन-बोले,पिलखुवा में जल्द मिलेगी डिजीटल एक्स-रे और ईसीजी की सुविधा
  • ओपीडी के अलावा लाभार्थियों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

हापुड़:सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पिलखुवा में जल्द ही डिजीटल एक्स-रे और ईसीजी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा सीएचसी में शासन स्तर से अन्य सुविधाएं बढ़वाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा,ताकि क्षेत्र के लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें। यह बातें सोमवार को धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने पिलखुवा और आसपास के लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर आकर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली गाइडलाइन का भी पालन करें। बेहतर स्वास्थ्य किसी भी समाज की तरक्की के लिए पहली जरूरत है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखुवा को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था,मौका था आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहले आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का। स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला बड़े जोश-ओ-खरोश के साथ सुबह आठ बजे से ही मुस्तैद था। समय के साथ लाभार्थियों का भी सीएचसी परिसर में लगाए गए पांडाल में पहुंचना शुरू हो गया। परिसर में प्रवेश के साथ ही पंजीकरण काउंटर बनाया गया था। काउंटर पर पुरुष, महिलाओं और दिव्यांग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर के पहुंचने के साथ ही मानों माहौल को एक नई ऊर्जा मिली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
विधायक धर्मेश तोमर ने मेला का उद्घाटन करने के साथ ही पांडाल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने विधायक को मेले के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। इस मौके पर मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा.राकेश अनुरागी, एसीएमओ डा. केपी सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. जेपी त्यागी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह, एसीएमओ डा. वेदप्रकाश अग्रवाल, ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया मेले में पहुंचे लाभार्थियों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही जांच और दवा की भी सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जनकल्याण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया बुधवार को दूसरा ब्लॉक स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ पर प्रातः 8 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा, स्थानीय लोग इस मेले का लाभ उठाएं। सीएचसी पिलखुवा से डा.सुनील गुप्ता, डा.आयुष सिंघल, डा.सतीश चंद्रा, डा.रामअवतार गौतम और दंत चिकित्सक डा. हंसपाल व डा.रचिन अग्रवाल, फार्मासिस्ट सीमा सिंह और खुर्शीद आलम ने मेले में अपनी सेवाएं दीं।
क्षय रोग विभाग के स्टॉल पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पीपीएम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया क्षय रोग विभाग की ओपीडी का 32 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डा.मारूफ चौधरी, आरबीएसके प्रभारी डा.मयंक चौधरी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के‌ जिला समन्वयक परीक्षित तेवतिया और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार ने लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। मेले के आयोजन में बीपीएम धौलाना अफजाल अहमद और बीपीएम सिंभावली मशकूर आलम के साथ क्षय रोग विभाग से एसटीएस संगीता अरोड़ा, एसटीएलएस रामा कृष्णा और टीबीएचवी विजय कुमार आदि का सहयोग रहा।

Latest News