Wednesday, April 24, 2024

अभिनेत्री कंगना के खिलाफ क्रांति धरा से उठने लगी आवाज, राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे एडवोकेट रामकुमार शर्मा

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ। निजी न्यूज चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था। जिसके बाद से देश में सियासी उबाल आ गया। जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक कंगना की खूब किरकिरी हो रही है। लोगों द्वारा अभिनेत्री का जमकर विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही शनिवार को मेरठ के एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर अभिनेत्री कंगना रनौत, पत्रकार नविका, टाइम्स नाऊ के मालिको, प्रबंधकों और तकनीक टीम के विरूद्ध राजद्रो​​ह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कंगान के बयान के बाद से देश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं।
ये है पूरा मामला-
बता दें कि कंगना रनौत बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा है। कंगना आए दिन अपने बड़बोलेपन और गलत बयानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक तरफ तो कंगना देशभक्ति की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उनकी नजरों में देश को आजाद कराने वाले शहीदों की कुर्बानियों का कोई मायने नहीं है। जिसके चलते कंगना ने निजी चैनल टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम के दौरान कहा कि 1947 में मिली आजादी एक भीख थी, असली आजादी को हमें 2014 में मिली है। इसके बाद से देश में कंगना के खिलाफ देशद्रोही की आवाज गुजंने लगी है। जिसके चलते एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कंगना के बयान और उसके प्रचार—प्रसार में महात्मा गांधी को भिखारी बनाकर गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को गाली दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में रामराज है, मुख्यमंत्री रामराज की भूमिका निभा भी रहे हैं। सीएम ने कहा है कि अपराधी कितना भी प्रभावशाली हो, दबंग हो सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिसके चलते अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने राष्ट्रीय अपराध किया है, उन्होंने राष्ट्र को बदनाम करने की साजिश की है। उन्होंने ​क्रांतिकारी म​हात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई सब को अपमानित किया है।
कंगना से पद्मश्री वापस लिया जाए : एडवोकेट रामकुमार शर्मा
इसके साथ ही कहा कि मेरठ क्रांति की भूमि है, मेरठ को बदनाम करने का काम किया है। इसके साथ ही कहा कि विमर्शिता और विद्वेषपूर्ण कार्य करके राष्ट्रीय धर्म और धर्म में आस्था रखने वाली जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। जिसके चलते अभिनेत्री कंगना रनौत का पद्मश्री वापस लिया और उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

Latest News