Wednesday, April 24, 2024

अखिलेश की सरकार में कट्टे और छर्रे बनते थे, योगी सरकार में गोले बनते हैं जो पाकिस्तान पर चलने वाले हैं- औरेया में बोले अमित शाह

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने औरेया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने योगी सरकार की पांच साल की उपब्धियां गिनाईं और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार पर हमला बोला।

औरेया: यूपी विधानसभा चुनाव  के तीसरे चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिबियापुर औरेया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने योगी सरकार की पांच साल की उपब्धियां गिनाईं और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार पर हमला बोला। शाह ने मतदाताओं से तीसरे चरण के चुनाव में वोटर से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की। अमित शाह ने कहा कि जनता दस मार्च को बीजेपी सरकार बना दें तो बीस तारीख को आपके घर पर गैस का सिलेंडर पहुंच जाएगा।
इसके अलावा अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में यूपी में  कट्टे और छर्रे बनते थे, लेकिन योगी सरकार में गोले बनते हैं जो पाकिस्तान पर चलने वाले हैं। शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि 2022 का चुनाव मोदी जी और योगी को मजबूत करने का चुनाव है।
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि, योगी सरकार में शहरों में 24 और गांवों में 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति होती है। समाजवादी पार्टी सरकार में जनता अंधेरे में थी। पांच साल तक किसी भी किसान को बिजली को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। आज गरीब के घर में कोई बीमार हो जाए तो वो असाह नहीं है। मोदी सरकार में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में हो रहा है।
पांच साल तक किसानों को नहीं देना पड़ेगा बिजली का बिल
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने दिबियापुर औरेया में किसानो को लेकर बड़ा चुनावी ऐलान किया। अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने पर किसानों को अगले पांच साल तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। किसानों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा।
पहले और दूसरे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ, शाह ने किया दावा
अमित शाह ने दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। शाह ने कहा कि बीजेपी यूपी में 300 सीटों के करीब तेजी से आगे बढ़ रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को नौ जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हुआ। सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है। दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Latest News