Friday, April 19, 2024

अंबेडकरनगर में बोले सीएम योगी: सपा का नारा,सबका साथ, केवल सैफई परिवार का विकास…

Must read

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं...

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का...

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है।...

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के प्रचार अभियान को और मजबूत करने सीएम योगी आदित्यनाथ कटेहरी, अंबेडकरनगर पहुंचे और जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि डॉ। लोहिया के अनुयायी रामभक्तो पर गोली चलाते हैं। लोहिया जी कहते थे कि समाजवादियों को संपत्ति और संपत्ति के फायदों से दूर रहना चाहिए, लेकिन आज के समाजवादियों का नारा है- सबका साथ और केवल सैफई परिवार का विकास।
पहले दंगा करते थे, अब हनुमान जी की गदा लिए दिखाई देते हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि अंबेडकरनगर में बड़े पैमाने पर लोग इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे कि कभी विकास होगा, लेकिन इन परिवारवादियों ने कभी विकास नहीं होने दिया। ये परिवारवादी कभी दंगा कराते हैं और कभी लूट कराते हैं। यही कारण है कि ये रूप बदलने में माहिर हैं और आज हनुमान जी की गदा लिए दिखाई देते हैं।
सपा-बसपा की सरकार होती तो…
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले यहां बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करता था, लेकिन अब बिना शक्ल और जाति देखे सभी को भरपूर बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना का सामना कर रही है। आज देश में फ्री टेस्ट और वैक्सीन सबको वैक्सीन मिलती है। अगर यहीं, सपा-बसपा की सरकार होती तो सब वैक्सीन ब्लैक हो जाती।
सपा के गुर्गे और बहनजी का हाथी खा जाते थे राशन
सीएम योगी ने कहा कि हर गरीब को दो बार राशन मिला। साथ में दाल, तेल और नमक भी मिला। ये 2017 के पहले नहीं मिलता था। क्योंकि ये सारा पैसा पहले सपा के गुर्गे खा जाते थे और उससे पहले ये सारा राशन बहनजी का हाथी खा जाता था। सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा का हाथी फिसल जाता है। कभी इधर तो कभी उधर। हाथी का वजन साइकिल नहीं संभाल पाएगी,पंचर हो जाएगी। इसलिए हमने बुलडोज़र बनाया है।
हर दिवाली-होली एक सिलेंडर फ्री
सीएम योगी ने आगे कहा कि अभी शुरुआत है। 10 मार्च के बाद हर घर में दिवाली-होली पर एक सिलेंडर फ्री मिलेगा। हर बेटी को पच्चीस हजार रुपये दिए जाएंगे। शादी में एक लाख का खर्च होगा। वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को साल में अठारह 18 हजार पेंशन देने का प्रस्ताव रखा गया है। युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। वहीं, सीएम ने बताया कि स्मार्फोन वितरण वाली बात पर सपा ने कहा कि ऐसा करने की क्या जरूरत है तो सीएम योगी ने जवाब दिया कि ये तो सिर्फ केवल सैफई खानदान का अधिकार है। सीएम योगी का दावा है कि 10 मार्च के बाद दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगी।

 

Latest News