Friday, March 31, 2023

हापुड़ में डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी टीम ने दबोचा

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

हापुड़: सिरदर्द बने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश झुम्मन को एसओजी और पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गैस एजेंसी संचालक की डेरी पर डाका डाला था। पुलिस को आरोपित की लंबे समय से तलाश थी। लगभग डेढ़ माह पहले ग्राम सिखेड़ा निवासी गैस एजेंसी संचालक सुभाष और उसके नौकर अरूण को बंधक बनाकर आठ बदमाशों ने डेरी पर डकैती डाली थी।
तीन लाख रुपये और दो पशु लूटकर बदमाश ले गए थे। मामला में डकैती से जुड़ा होने के कारण पुलिस महकमे के आलाधिकारी भी हरकत में आ गए थे। लगभग एक सप्ताह तक आरोपितों को पकड़ने में असफल होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जेके सिंह पर गाज भी गिरी थी। उन्हें हटाकर अभिनव पुंडीर को चार्ज दिया गया था। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने भी पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि शीघ्र पर्दाफाश न होने पर मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाया जाएगा। थाना का चार्ज लेते हुए अभिनव पुंडीर ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे गए दोनों पशुओं को बरामद कर लिया था।
उसी दौरान फरार बदमाशों की सूची में मसूरी थानांतर्गत ग्राम निडोरी निवासी झुम्मन का नाम प्रकाश में आया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी। इसके चलते आरोपित पर 25 हजार रुपे का इनाम भी घोषित किया गया।
गुरुवार सुबह एसओजी और थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिजारसी-निडोरी मार्ग पर दबिश दी और आरोपित को दबोच लिया। आरोपित के कब्जे से तमंचा और लूटी गई नकदी में लगभग आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। मामले में फरार चल रहे अन्य दोनों बदमाशों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं।

Latest News