Wednesday, March 29, 2023

हाथरस में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ: मुजफ्फरनगर में एक लड़का लखनऊ से दंगा करा रहा था तो दूसरा लड़का दिल्ली में उसे देख रहा था

Must read

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

चंदायन मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन्नते

ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर बुधवार को पहुचेंगे ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में चंदायन गांव के मां दुर्गा देवी मंदिर...

खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़ग़ुर्जर बड़ौत: नगर की गुड़ मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में जिला खेल सम्मान समारोह एव हवन कार्यक्रम का आयोजन...

घाट पर हाट (श्री अन्न मेले) मिलेट्स मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मोटे अनाजों का सेवन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक श्री अन्न अपनाएं शरीर को मजबूत बनाएं कुकिंग प्रतियोगिता का किया गया...

हाथरस: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हाथरस में जनसभा की। सादाबाद विधानसभा में उम्मीदवार रामवीर उपाध्याय के समर्थन में सादाबाद के छवि मियां बाग में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरूआत काका हाथरसी की पंक्तियों से की।
काका हाथरसी की पंक्तियां सुनाईं
उन्होंने कहा कि मुझे काका हाथरसी की कुछ पंक्तियां याद आती हैं। उन्होंने कहा था कि नाम रूप के भेद का, कभी किया है गौर, नाम मिला कुछ और तो, शक्ल अक्ल कुछ और, आप देख सकते हैं विपक्ष के मित्रों की स्थिति यही है। उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। 2007 में दो लड़कों की जोड़ी आई थी। जिसे उत्तरप्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया था। अब 2022 में फिर से दो लड़कों की जोडी आई है। जिसे एक बार फिर यूपी की जनता जवाब देगी।
पहले बिजली ही नहीं आती थी
आपको याद होगा कि मुजफ्फरनगर का जब दंगा हुआ था तो एक लड़का दिल्ली से तमाशा देख रहा था तो दूसरा लड़का लखनऊ से दंगा करा रहा था। जब जनता बेदखल कर देती है तब ये सब बहाने बाजी करते हैं। आप बताइए कि 2011 से 2017 तक बिजली आती थी क्या, जब वे बिजली ही नहीं दे पाते थे। अब वे बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं। अब हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। यह काम पिछली सरकारें भी कर सकती थी लेकिन फुर्सत नहीं, हर तीसरे दिन दंगा होता था।
दंगाइयों को पता है कि अब क्या होगा
उन्होंने कहा कि आज दंगाइयों को पता है दंगा करेंगे तो क्या हो जाएगा। दंगाइयों को मालूम है कि सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी लेकर चलती है और दूसरे हाथ में बुलडोजर का लेबल भी लेकर चलती है। हर घर नल की योजना के साथ हम अलीगढ़ को भी जोड़ रहे हैं । हर घर में आरओ का पानी पाइप के माध्यम से पहुंचने का काम करेंगे। बिना भेदभाव के जो विकास होता है। वही, सबका साथ सबका विकास होता है।
सुरक्षा से नहीं होगा खिलवाड़
सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। दंगा फसाद करने वालों के साथ भी सख्ती से निपटेंगे। इसीलिए दुनिया और देश के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने को उत्सुक है। रामवीर उपाध्याय वरिष्ठ नेता हैं भारतीय जनता पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्हें आप अपना आशीर्वाद दें।

Latest News