मेरठ। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आईआईएमटी सॉई मन्दिर में महाविशाल आरती का आयोजन किया गया। प्रमुख मंहत रोहित काली की उपस्थिति में सदर काली बाड़ी की टीम ने नगाड़ों के साथ महाविशाल आरती की। इस विशेष आरती में ढोल-नगाड़ों के साथ मॉं शेरावाली और हनुमान बाबा को प्रसन्न करने के लिए 121 किलो हलुवे का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया ।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता व एमडी डा.मयंक अग्रवाल सपरिवार आरती में शामिल हुए । इस महा विशाल आरती की पूर्ण व्यवस्था इला दीपक, मैनेजर आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल के द्वारा की गयी।
आरती में समस्त मेरठ से आये श्रद्धालु एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए। आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं में असीम भक्ति का भाव रहा और मंदिर परिसर बाबा के जयकारो से गूंजता रहा। अभिषेक वर्मा, राजीव कुमार शर्मा, नीरज मित्तल इत्यादि मौजूद रहे ।
हनुमान जन्मोत्सव पर आईआईएमटी सॉई मन्दिर में महाविशाल आरती का आयोजन
