Saturday, September 16, 2023

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

एटा: एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र में कक्षा 7 में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा की हत्या से आक्रोशित परिजनों एवं गांव के लोगों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। पोटमार्टम के बाद छात्रा का शव जैसे ही गांव में पहुंचा तो लोगो का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने 4 घंटे तक शव को रोड पर रखकर जाम लगाया। जिला अधिकारी और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की।
4 घंटे तक आक्रोशित परिजनों ने बदायूं-मैनपुरी रोड जाम रखा। इस दौरान वो शव को रोड पर रखकर अपनी मांगे माने जाने की गुहार लगाते रहे। सातवीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंकने के मामले ने मंगलवार अचानक तूल पकड़ लिया।
मृत लड़की के पिता ने हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म होने के बाद हत्या किए जायेगा की आशंका जताई। ये पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के बदायूं मैनपुरी मार्ग स्थिति एक गांव का है।
एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मौके पर आने की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगाया था। एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि यहां एक बच्ची कि हत्या हुई है। इस मामले में परिजनों की मांग के अनुसार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिये गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है। मृतका के परिजनों को रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कई टीमें लगायी गयी हैं। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Latest News