ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बड़ौत: बडोली स्थित उज्ज्वला होटल में सीआईएसएफ के एसआई सुभाष चंद तोमर के सेवानिवृत्त होने पर गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया।
बडोली गांव निवासी सुभाष चंद तोमर के एसआई पद से सेवानिवृत्त होने पर उज्वला होटल में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ रालोद नेता धीरज उज्जवल ने कहा कि सुभाष चंद तोमर ने पूरी नौकरी ईमानदारी और1 कर्तव्यनिष्ठा के साथ की। इस अवसर पर रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि सुभाष तोमर ने अपनी ड्यूटी को बहुत अच्छी तरह किया। अब वे सामाजिक कार्यों में रुचि लेकर युवाओं का मार्गदर्शन करें। इस अवसर पर रोहित खोखर, गौरव तोमर, रवि जावला, कपिल तोमर, हरेंद्र तोमर, महेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, अनिल कुमार, कृष्णपाल आदि उपस्थित रहे।
सेवानिवृत एसआई सुभाष चंद तोमर को किया सम्मानित
