बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वार उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुराना गांव में जाकर सभी छात्राओं को व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में बताकर सेनेटरी पैड देकर छात्राओं को जागरूक किया गया।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्य्क्ष वंदना गुप्ता ने बताया ने बताया कि पीरियड्स के वक्त लड़कियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए हम सबने मिलकर लड़कियों और महिलाओं के लिए कुछ करने की ठानी है। इसलिए हम अब गांव-गांव और स्कूल में जाकर सैनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के फायदे बता रहे है, जिससे आने वाली समस्यों से बचा जा सके। इसी के साथ ही उपाध्यक्ष शालू गुप्ता ने भी लड़कियों को सेनेटरी पैड के सही तरह से इस्तेमाल के तरीके बताकर उनको जागरूक किया। रेणु गुप्ता ने बताया कि पीरियड्स के दौरान के डर से बाहर निकलकर उनको खुले आसमान में कैसे जिया जाए, हमें जाकर उन लड़कियों के संकोच को दूर करना है। स्कूल की प्रधानाचार्य धीर सिंह का भी पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर निशा, रेखा, ललिता व मनीषा ने भी मौके पर रहकर सभी छात्राओं को जागरूक किया।
सेनेटरी पैड वितरण करके छात्राओं को किया जागरूक
