Tuesday, September 26, 2023

सुभारती विश्वविद्यालय में 09 अप्रैल से आयोजित होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। सुभारती विश्वविद्यालय में शूटिंग चैंपियनशिप के लिये बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है।
इस सम्बन्ध में कुलपति सभागार में आयोजित बैठक में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल ने शूटिंग चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता एवं भव्य परिसर के लिये विख्यात है और विशेष रूप से खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में 1200 से अधिक छात्र छात्राएं एक सप्ताह तक विश्वविद्यालय में रूकेंगे। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यवेक्षक एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंग।
सुभारती विश्वविद्यालय की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.संदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 09 अप्रैल से दिनांक 15 अप्रैल तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी। जिसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राएं एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु बड़े स्तर पर तैयारियों चल रही है। जिसमें खेल समिति सहित आयोजन समिति के सदस्य हर स्तर पर मुस्तैदी से कार्य कर रह है। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी खेल समिति से सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. भय शंकरगौडा, कुलसचिव डी.के.सक्सैना, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन सहित आयोजन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Latest News