Tuesday, March 21, 2023

सीसीएसयू में साइबर जागरूकता दिवस मनाया

Must read

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार मिशन रोजगार के...

नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।...

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर,मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को थीम Cyber Crime Against Women’s पर किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डा.विवेक कुमार ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डा.कुसुमावती व आशीष कौशिक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुये कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पहले विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा.विवेक कुमार ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकार और समाज में प्रतिदिन नयी-नयी तकनिकों के विकसित होने से कैसे एक नये रूप में अपराधो की वृद्धि हो रही है,जिसमें की साइबर क्राइम समाज में सबसे ज्यादा लोगों को पीड़ित करने वाला एक मुख्य अपराध बन गया है। इसी क्रम में समन्वयक डा.विवेक ने इस विषय पर भी प्रकाश डाला कि साइबर क्राइम से सबसे अधिक पीड़ित होने वाला वर्ग महिलाओं का है। साइबर क्राइम नयी तकनीकों का विकसित होने का प्रमाण है। उन्होंने प्रकाश डाला कि जैसे अधिकतम व्यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है तो यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपराधियों के लिये एक उरर्वक भूमि है जिससे वह आसानी से लोगों को विशिष्टतः महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्पीड़ित व अन्य प्रकार के अपराध कारित करते है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता थीम पर प्रकाश डालते हुये उन्होने विभिन्न कानूनों के प्रावधान व केन्द्र एवं राज्य सरकारो द्वारा संचालित जागरूकता अभियान व अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी.ए.एलएल-बी. व एलएल-एम.के कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने साइबर क्राइम के भिन्न-भिन्न आयामों को दृष्टिगत करते हुये पोस्टर बनायें। कार्यक्रम में प्रमुखतः साइबर क्राइम महिलाओं के विरूद्ध पर प्रतिभागियों का विशिष्ट ध्यान केन्द्रित था। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभाग के सुदेशना, डा.विकास कुमार,अपेक्षा चौधरी,डा.धनपाल, डा.सुशील कुमार शर्मा आदि उपस्थिति रहे।

Latest News