बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरमैन वंदना गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मेरठ के कमिश्नर के साथ की शिष्टाचार भेंट की।
वार्ता के दौरान उन्होंने कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को लोगों की समस्याओं से भी अवगत कराया और उन्हें रक्तदान शिविर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। वंदना गुप्ता ने बताया कि कोविड के समय में उन्हें कमिश्नर का समय-समय पर योगदान मिलता रहा है। कोविड के समय में उन्होंने ब्लैक फंगस, रेडमिशिवर के इंजेक्शन एक फ़ोन से तुरंत दिलवाए। महामारी के समय में प्रशासन ने उनका पूरा साथ दिया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने उनका साधुवाद किया। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि उनकी संस्था को जब भी उनसे किसी बात की कोई जरूरत हो तो वह उस कार्य को बता सकती है। वंदना गुप्ता ने कहा कि कमिश्नर सबकी मजबूरी को समझकर हमेशा समाजिक कार्यों में आगे रहते है।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने किया कमिश्नर को सम्मानित
