मेरठ। परिचर्चा का प्रारंभ वरिष्ठ कवियत्री डॉक्टर ममता वार्ष्णेय ने कविता पाठ से की । नगर निगम में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत रहे कुलभूषण वाष्णेय ने कहा कि जल की एक-एक बूंद अनमोल है। हमें जल का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए, जल के बिना जीवन संभव नहीं है।
समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण हम सब का कर्तव्य हैं।आयुष गोयल ने कहा सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
इस मौके पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लास से आयुष गोयल, पीयूष गोयल, मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल, वरिष्ठ कवयित्री ममता वार्ष्णेय, कुलभूषण वार्ष्णेय, वैश्य समाज से गिरीश बंसल, एम.एस जैन आदि उपस्थित रहे।
सात फेरे रेस्टोरेंट में पर्यावरण परिचर्चा का आयोजन किया गया
