Monday, September 18, 2023

साझा प्रयास ने दी एमटीपी एक्ट व सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

मेरठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी मवाना पर साझा प्रयास नेटवर्क ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन, एमटीपी एक्ट व एमटीपी एक्ट 2021 में हुए संशोधन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.सतीश भास्कर ने आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षित गर्भ समापन के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित गर्भ समापन के संबंध में हर आशा,एएनएम को जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह हर घर तक यह जानकारी महिलाओं तक पहुंचा सकें और महिलाएं यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। इस प्रयास से मातृ मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी।
ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर ने कहा,परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी, हिचक, शर्म , सामाजिक कारण, पैसे की कमी और साधन की अनुपलब्धता के कारण आज भी महिलाएं असुरक्षित गर्भपात कराने को मजबूर हैं। सरकारी अस्पतालों में लगने वाली लंबी लाइनें और स्टाफ का संवेदनहीन व्यवहार भी घरेलू उपाय अपनाने और अप्रशिक्षित लोगों के पास जाने को मजबूर करता है।
साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। सुरक्षित गर्भ समापन पर चर्चा करते हुए उन्हें बताया गया कि आज के दौर में गर्भधारण से बचने का हर संभव उपाय है ताकि किसी अवांछित स्थितियों से बचा जा सके। हर स्त्री को याद रखना चाहिए कि शरीर उसका है और उस पर पहला अधिकार भी उसी का है। लिहाजा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी उसका पहला कर्तव्य है। साथ ही एमटीपी एक्ट के बारे में बताते हुए असुरक्षित गर्भपात के नुकसान से भी अवगत कराया गया।

Latest News