बिनौली: प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप में मंगलवार को विभिन्न गतिविधियां हुई। बच्चों ने पूल में जमकर मस्ती की।
प्रेरणा सारथी पायल ने बच्चों को कंप्यूटर चलाने की प्राथमिक जानकारी देकर वर्डपैड व नोटपैड चलाना भी सिखाया। ट्रेनर आसिबा ने छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए कपड़ों की कटाई व सिलाई करना सिखाया। इस दौरान बच्चों ने घर में पड़ी बेकार वस्तुओं से पपेट बनाना वेलकम एक्टिविटी की। वाटर पूल में भी बच्चों ने जमकर मस्ती की। प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने चुस्त दुरुस्त रहने के लिए नित्य प्रतिदिन योगासन करने के लिए प्रेरित किया।
समर कैंप में बच्चों को सिखाया कम्प्यूटर चलाना
